उत्तर प्रदेश मेरठ पुलिस ने पहले हिस्ट्रीशीटर से की दोस्ती और कुछ समय बाद आज दिखादी मुठभेड़ बारी व पुलिस ।। ।

0
469

उत्तर प्रदेश मेरठ पुलिस की हिस्ट्रीशीटर से पहले दोस्ती थी जब पुलिस की पोल खुलने लगी तो उस हिस्ट्रीशीटर को मार दी गोली ओर मुठभेड़ दिखादी गयी ।

उत्तर प्रदेश मेरठ पुलिस सिपाहियों की से पहले थी दोस्ती पोल खुली तो हिस्ट्रीशीटर को मार दी गोली 

एडीजी जोन राजीव सभरवाल वह आईजी प्रवीण कुमार ने तीन पुलिसकर्मियों का करेक्टर रोल भी मांग लिया है बड़ी कार्रवाई हो सकती है 

मेरठ कैंट क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने सोतीगंज के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया कार्रवाई के दौरान हिस्ट्रीशीटर के पैर में पुलिस की गोली लगी सोतीगंज में चोरी और लूट के वाहन काटे जा रहे हैं इसका खुलासा होने के बाद से ही पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है एस एच ओ सदर बाजार विजय गुप्ता के अनुसार शुक्रवार दोपहर मुखबिर की सूचना दी कि सोती गंज निवासी हिस्ट्रीशीटर जिसान उर्फ पव्वा अपने साथियों के साथ कैंट में वाहन लूटने की फिराक में है इसके बाद पुलिस ने मेरठ पब्लिक स्कूल के पास सघन चेकिंग शुरू की सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंच गई चेकिंग के दौरान पुलिस ने जीशान को रोकने का प्रयास किया तो फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में जीशान के पैर में गोली लगी मुठभेड़ की सूचना पर लाल कुर्ती और रेलवे रोड पुलिस के साथ सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि जीशान सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है उस पर 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं यह भी उन्होंने बताया कि फिलहाल सीओ कैंट छुट्टी पर है

आपको बता दें पहले थी दोस्ती पुलिस की हिस्ट्रीशीटर से उसके बाद पोल खुली तो मार दी गोली पुलिसकर्मी सोतीगंज के कबाड़ी के साथ मौज मस्ती करते थे पोल खुलने पर उन्होंने मुठभेड़ में कबाड़ी के पैर में गोली मार दी जांच में इसका भी खुलासा हो सकता है मुठभेड़ में सदर थाने की पुलिस और सर्विलांस टीम मौजूद थी सर्विलांस टीम ने वह तीनों पुलिसकर्मी मनीष शर्मा महेश कुमार और बंटी भी शामिल थे इन पुलिसकर्मियों को देखकर अन्य पुलिस वालों में भी कई तरह की चर्चाएं चली अस्पताल में भर्ती कबाड़ी जीशान ने बताया कि वह उक्त दोनों पुलिसकर्मियों को पहले से ही जानता है और उन पुलिसकर्मियों के साथ कबाड़ी राहुल काला के साथ भी इन सिपाहियों की मौज मस्ती करते हुए फोटो भी है
ऐसे ही पुलिस वाले अच्छे अधिकारियों को भी बदनाम कर देते हैं और जनता का पुलिस सिपाही से विश्वास उठता जा रहा है ऐसा कई थानों में चल रहा है जिससे जनता को त्रस्त कर आ जा रहा है और बदमाशों का साथ दिया जा रहा है
सोतीगंज के वांटेड कबाड़ी राहुल काला के साथ तीनों सिपाहियों की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एडीजी जोन व्यास जी ने मामले में जांच बढ़ा दी है उनका कहना है की जांच के बाद तीनों पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी इन पुलिसकर्मियों का पहले का रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है कब व किसके आधार पर उक्त तीनों पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की गई है इन सब पत्तियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है
एसएसपी आवास में है तैनात एडीजी जोन मेरठ ने तीनों सिपाहियों की जानकारी ली जिसमें पता चला है कि तीनों सिपाही मनीष शर्मा महेश कुमार और बंटी एसएसपी आवास परिसर स्थित सर्विलांस ऑफिस में तैनात हैं तीनों सिपाहियों पर सर्विलांस की बड़ी जिम्मेदारी है इस बात की भी जांच होगी कि तीनों सर्विलांस से दूसरी जानकारी कबाड़ी को तो नहीं दे रहे सर्विलांस को गोपनीय जानकारी कबाड़ी तक तो नहीं पहुंच रही
ऐसे ही सिपाही उत्तर प्रदेश सरकार और मेरठ के प्रशासन को बदनाम करने में लग गए हैं मेरठ की जनता ऐसे सिपाहियों से बहुत त्रस्त है

ललिता पवार लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट 

   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here