उत्तर प्रदेश मेरठ मंडल आयुक्त अनीता सी मे श्राम का अचानक नगर निगम का दौरा सफाई व्यवस्था में नाकाम नगर निगम अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई ।

0
304

उत्तर प्रदेश मेरठ मंडल आयुक्त अनीता सी मे श्राम का अचानक नगर निगम का दौरा सफाई व्यवस्था में नगम नगर निगम अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

उत्तर प्रदेश मेरठ मंडल आयोग अनीता सी मेश्राम शनिवार को मेरठ भ्रमण पर निकली उसके बाद अचानक नगर निगम पहुंची
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त अनिता सी मेश्राम ने नगर निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई इस शहर में कचरा नदी के दिन में तो सफाई होगी ही रात में भी एक शिफ्ट में सफाई कराई जाए सड़क पर पड़े कचरे के ढेर खत्म करने के निर्देश जारी किए

मंडलायुक्त के पहुंचते ही नगर निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गयामंडलायुक्त गाड़ी से उतरते ही स्वच्छ भारत मिशन के उस पक्ष में पहुंची जहां से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की गाड़ियों की निगरानी जीपीएस से होती है कर्मचारियों ने पूछा कि कैसे जानते हैं कि कौन सा वाहन है। है। कहां पर क्या कर्मचारी ने कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाया मंडलायुक्त ने पूछा है कि कितने समय में वाहन डिपो से डोर में डोर और निकलते हैं और कौन से हन क्त वापस लौटते हैं कर्मचारी ने बताया कि सुबह 7:00 बजे वाहन डिपो से निकलते हैं। दोपहर 2:00 बजे तक वापस आ जाते हैं यह व्यवस्था जानने के बाद मौकेपर ही नगर आयुक्त डॉ अरविंद कुमार चौरसिया से कहा कि जीपीएस के जरिए नगर निगम तेल का खर्च बचा रहा है लेकिन उन्हें इस से कोई मतलब नहीं है शहर में कचरा ना दिखे निकासी चाक से। । चौबंद होना चाहिए मंडलायुक्त ने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था सभी वार्डों में शत-प्रतिशत क्यों नहीं है, इसका रिकॉर्ड भी तलब किया मंडलायुक्त ने पूछा है कइन-कि वाहन डिपो में बायोमेट्रिक साइन की व्यवस्था है इसकी मानीटरिंग नियमित होती है। या नहीं

यह बात तो सही है वार्ड 52 मैं कचहरी के चौराहे से लेकर भारत डेर तक और अपार भारत डेरी से लेकर कचहरी के चौराहे तक दोनों ओर की नालियां चोक हैं और झरने सीवर में जा रहा है जिस दिन सीएल बंद हो गया है तो उस दिन पी। । .एल। शर्मा रोडियसोलाहाउस बेगमबाग पानी पानी हो जाएगा माननीय नगर आयुक्त को कई बार अवगत करा चुके हैं पीएल शर्मा रोड के मार्क वार्ड 52 के उसके बाद भी वार्ड 52 की अनदेखी हो रही है ऐसे त माननीय प्रधानमंत्री वह उत्तर प्रदेश के मुखिया के स्वच्छ भारत मिशन फेल हो सकते हैं। । जैसे यहां के अधिकारी सफाई करने में नाकाम हो रहे हैं

इस दौरान नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी और अपर नगर आयुक्त और सहायक आयुक्त ब्रजपाल सिंह सहित अन्य नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाइव न्यूज चैनल सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here