उत्तर प्रदेश मेरठ में एक सिपाही का शराब का नशा ऐसा के मन में ना समाए नशा करके मैगजीन बस में ही छोड़ दी जाए तो क्या होगा एसे पुलिस वालो का होना चाहिए और । ।

0
116

उत्तर प्रदेश मेरठ में एक सिपाही का शराब का नशा ऐसा के मन में ना समाए नशा करके मैगजीन बस में ही छोड़ दी जाए तो क्या होना चाहिए ।


पुलिस अब इतनी नशे में रहने लगी है कि उसको यही नहीं मालूम है कि मेरे पास कार्बन मैगजीन है जी हां यह घटना उत्तर प्रदेश के एक गार्ड द्वारा बड़ी लापरवाही द्वारा की गई नशे में धुत पुलिस जवान ने मैगजीन और 30 कारतूस बस में ही छोड़ दी और अपना अन्य सामान लेकर बस से उतर कर चला गया इस हथियार से कोई घटना न घट जाए सेना के जवान ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए मैं चीन अपने कब्जे में ले ली और मेरठ लाकर कंकरखेड़ा थाने प्रभारी के हवाले कर दी पुलिस ने कार्बाइन मैगजीन और कारतूस कब्जे में लेकर अपने अधिकारियों को अवगत कराया उसके बाद पता चला कि यह कार्बाइन बुलंदशहर के शिकारपुर ब्लाक प्रमुख के गनर योगेश शर्मा की निकली जो कल रात शराब के नशे में बस में ही छोड़ आया और बुलंदशहर के अकोदा थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव निवासी रोहित कुमार पुत्र धर्मपाल एक सरकारी कार्बाइन 30 जिंदा कारतूस और मैगजीन लेकर कंकरखेड़ा थाने पहुंचे कार्बाइन का नंबर 15 23347 है रोहित ने बताया कि वह कृपा रोड पर मलिक एनक्लेव में परिवार के साथ रहता है और सेना जाट रेजीमेंट में बरेली में तनाव है अगर यह सेना के जवान के हाथ ना लगती तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी क्योंकि मैगजीन में 30 गोली भरी थी अगर यह किसी शरारती तत्व या अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के हाथ लग जाती तो बड़ा नुकसान भी हो सकता था भैया है सिपाहियों का कारनामा नशे में धुत होकर ज्यादातर सिपाही नशे में ही रहते हैं

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here