उत्तर प्रदेश मेरठ में बिजली घोटाले की खबर लगते ही ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल की खबर का हुआ असर बिजली मीटर घोटाले की जांच हुई शुरू तीन करोड़ से ऊपर की बिजली मीटर खरीद दारी में बड़ा खुलासा होने से पीवीवीएनएल में हड़कंप मचा है और ।

0
178

उत्तर प्रदेश मेरठ बिजली घोटाले की ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल पर खबर चलते ही खबर का असर दिखाई दिया बिजली मीटर घोटाले की जांच हुई शुरू तीन करोड़ से ऊपर की बिजली मीटर खरीद में बड़े खेल का खुलासा होने से पीवीवीएनएल में हड़कंप मचा है एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने मामले की जांच निदेशक वाणिज्य को सोते हुए 7 दिन में रिपोर्ट तलब की है आपको बता दें पीवीवीएनएल के वाणिज्य विभाग ने 33000 सिंगल फेस मीटरों की खरीद की है एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने निदेशक वाणिज्य आई पी सिंह को बुलाकर मामले के बारे में जानकारी ली इसके बाद उन्हें जांच सौंपते हुए 7 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है एमडी ने बताया कि नियम अनुसार टेंडर प्रक्रिया में शामिल रहने वाला अधिकारी सामग्री निरीक्षण अथवा परीक्षण नहीं कर सकता इसीलिए शुरुआती स्तर पर गड़बड़ी नजर आ रही है अब जांच पर भी सवाल लेकिन दूसरा मामला शारदा रोड बिजली घर का जेई प्रेम प्रकाश एसडीओ विनय कुमार एक्शन जागेश कुमार की मिलीभगत से अभी तक रोशन जहां दूसरा और जितने भी संविदा के कर्मचारी हैं नई नई एक्टिवा खरीद रहे हैं आज छठे महीने नंबर दो के पैसे कहां से आ रहे हैं इनकी अभी तक जांच नहीं हो पाई इस सर्किल के अंदर जांच की जाए तो करोड़ों का घोटाला सामने आएगा ऐसे कई संविदा कर्मचारी हैं जिनके 10 साल से मीटर में रीडिंग केवल 5 ही आ रही हैं यह जांच अभी तक खुली नहीं है

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here