उत्तर प्रदेश मेरठ में सेक्स रैकेट की सूचना पर होटल पर छापा 2 महिला सहित मालिक भी किया गिरफ्तार मेरठ सेक्स रैकेट की सूचना पर ए एच टी

0
515

सेक्स रैकेट का धंधा जवानों के साथ-साथ नाबालिगों को भी बना देती है अंधा

उत्तर प्रदेश मेरठ सेक्स रैकेट की सूचना पर होटल पर छापा 2 महिला सहित मालिक भी किया गिरफ्तार

मेरठ सेक्स रैकेट की सूचना पर ए एच टी यू और पुलिस की कार्रवाई एक महिला मेरठ की तो दूसरी बागपत निवासी की निकली रिपोर्ट हुई दर्ज दिल्ली रोड पर एक स्थित होटल में सेक्स रैकेट की सूचना पर एंटी हुमन ट्रैफिक किंग यानी एएच टीयू सदर बाजार पुलिस ने छापा मारा टीम ने दो महिलाओं सहितहोटल मालिक और 3 कर्मचारियों को पकड़ लिया छापामार कार्रवाई से अन्य होटलों में भी अफरा तफरी मच गई वही होटल में मौजूद 4 जवानों को टीम ने मिलिट्री पुलिस के हवाले कर दिया

आपको बता दें कैंट सीओ हरि मोहन सिंह ने बताया कि वैशाली अड्डे के सामने स्थित खालसा होटल में काफी समय से सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी ए एच टी you की टीम को मामले में लगाया गया था 2 दिन पहले एसआई नीरज कुमार और मिशन रेस्क्यू संस्था के सदस्य राजेंद्र सिंह ग्राहक बनकर होटल में गए थे वहां पर उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की रविवार को एक बार फिर दोनों होटल में गए रुपयों की बातें होते ही कर्मचारियों ने महिलाओं को बुला लिया तभी टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी

यह बात तो सही है सेक्स के चक्कर में जवानों से लेकर नाबालिक बच्चे भी इसके शिकार हो रहे है जिस पर बुरा असर पड़ता है फिर वह बलात्कार की घटना को अंजाम दे डालते हैं

होटल में आने वाले ग्राहकों से कर्मचारी बड़ी सावधानी से गंदे गंदे की बात करते हैं बातों का सिलसिला शुरू होने पर महिला से मुलाकात कराई जाती है यदि महिला मौके पर नहीं है तो उसकी फोटो भी दिखाया जाता है ₹800 से ₹1000 में सौदा तय होता है इसमें से आधे रुपए महिला के तो आधे होटल मालिक के होते थे

यह छापा जवानों और नाबालिगों के लिए एक अच्छा कदम मेरठ की जनता ने बताया जिस कारण नाबालिक बच्चों को बीमारियां भी लग जाती है

उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सुशील रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here