उत्तर प्रदेश मेरठ में 350करौड़ का घुटाल का हुआ पर्दाफाश ललित अपराध लाइव न्यूज एवं NS NEWS की खबरो का हुआ असर

0
384

खबर का दमदार असर

उत्तर प्रदेश मेरठ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने मेरठ समेत कई जिलों में अपात्र लोगों को फर्जी तरह से राशन देने के नाम पर करोड़ों का घोटाला किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी

जिसकी खबर ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल एवंNS NEWS पर चली थी जिसका हुआ असर कुम्भकर्णी नीद से जागे और उसके बाद 350 करोड़ के राशन घोटाले में दो लोग हुए गिरफ्तार जिले में हुए करीब 350 करोड़ का घुटाला यूपी के राशन घोटाले में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की गर्दन फंस गई है डीएसओ के साथ काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर के बाद पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक की आईडी पर काम करने वाले जुल्फिकार निवासी जागीर कॉलोनी और कोटेदार सादिक निवासी रशीदनगर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लियादोनों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तारी के बाद लिसाड़ी गेट थाने में बंद कराया है जहां से दोनों को जेल भेजा जाएगा
जुल्फीकार ने पूछताछ में बताया कि वह पूर्ति कार्यालय मेरठ में पूर्ति निरीक्षक के लिए काम करता था यहीं से तत्कालीन देशों के साथ काम करने वाले शहनवाज के सहयोग से पूर्ति निरीक्षक की आईडी और पासवर्ड प्राप्त करके आधार नंबर को बदलकर पूर्ति विभाग के अधिकारियों की सहमति से राशन की कालाबाजारी की जुल्फीकार ने बताया कि रकम की हिस्सेदारी अफसरों और कर्मचारियों को भी जाती थी इस संबंध में करीब 25000 से अधिक लोगों का राशन अवैध तरीके से निकालकर का लेबर जारी की गई

उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बदनाम करने में लग गया है यह डीएसओ के साथ काम करने वाले कर्मचारी गरीबों का राशन भी नहीं बख्शा इन अधिकारी ने कर्मचारियों ने ।

एसपी क्राइम राम अर्जुन का कहना है

एसआईटी की तरफ से पूर्व डीएसओ के कंप्यूटर ऑपरेटर शाहनवाज को जेल भेजा गया है इस बार मशीनों को संचालित करने वाला जुल्फीकार और कोटेदार साजिद को गिरफ्तार किया गया है इस मामले में तत्कालीन दिया शौक से लेकर पूर्ति निरीक्षक तक जांच के दायरे में है जिनकी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके 25000 लोगों के राशन की कालाबाजारी की गई दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह राशन डीलर हो या कोई भी अधिकारी

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास और विशेष रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here