उत्तर प्रदेश मेरठ लॉक डाउन में खुशनुमा एक बड़ी खबर हादसे हुए कम 80 परसेंट कम हुई युवाओं की मृत्यु दर ।

0
320

उत्तर प्रदेश मेरठ लॉक डाउन में खुशनुमा एक बड़ी खबर हादसे हुए कम 80 परसेंट कम हुई युवाओं की मृत्यु दर

मेरठ शुद्ध वातावरण सड़कों पर पाबंदी और एहतियात बरतने को मिला लाभ
जिसको रोमन वायरस ने कोप से पूरे शहर को घरों में कैद कर दिया था उसी को एक खुशनुमा पहलू भी सामने आया है नॉक डाउन के चलते शहर में आकस्मिक मृत्यु दर 50% तक घट गई है युवाओं की मृत्यु दर में भी 80% की कमी आई है यह आंकड़े गंगा मोटर कमेटी से लिए गए हैं
पूरे शहर में कमेटी के दफ्तर से ही अंतिम संस्कार का सामान मिलता है और सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट भी कमेटी के अंतर्गत आता है कोरोना संक्रमण को छोड़ दें तो मृत्यु दर में गिरावट का प्रमुख कारण कोरोना से बचने के लिए लागू lockडाउन ही एक विकल्प है
आपको बता दें 50 फ़ीसदी तक घटी शहर में मृत्यु दर 20 प्रतिशत हुआ है दुर्घटना व बीमारी से मौत का ग्राफ यह आंकड़े बताते हैं लॉक डाउन के दौरान 50% गिरावट दर्ज की है शहर में 2019 के आंकड़े बताते हैं कि 25 मार्च से 26 मई के मध्य 640 लोगों की मृत्यु हुई वहीं 2020 में लोक डाउन में 266 लोगों की मृत्यु हुई
यह है मृत्यु दर 2019 24 से 29 मार्च में 82 जबकि 2020 में 41 30 मार्च 2019 से 30 मार्च 5 अप्रैल में 90 वही 2020 में 40 6 अप्रैल से 12 अप्रैल 2019 में 55 2020 mein 28 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2019 में 62 2020 में 24 2019 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 86 जबकि 2020 में 42 27 अप्रैल से 3 मई 2019 तक 62 जबकि 2020 में 22 4 मई से 10 मई 2019 तक 68 जबकि 2020 में 55 11 मई से 15 मई 2019 में 74 जबकि 2020 में 36 16 मई से 26 मई 2019 में 61 जबकि 2020 में 38 पाए गए

उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सुशील रस्तोगी की विशेष रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here