उत्तर प्रदेश मेरठ व पूरे प्रदेश में शनिवार रविवार लॉकडाउन केवल शराब की और बीयर की दुकानेे खुलेगी है और कोईभी सोसल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है ।

0
225

उत्तर प्रदेश मेरठ व पूरे प्रदेश में शनिवार रविवार लॉकडाउन केवल शराब की और बीयर की दुकानेे खुलेगी

शराब और बीयर की दुकाने इसलिए खुलेगी वह आवश्यक वस्तुओं में आती है क्या ।

मेरठ में शराब और बीयर पीने वालों का स्वागत है सरकार की तरफ से लॉकडाउन में यह दुकानें खोली गई हैं क्योंकि यह आवश्यक वस्तु में आती है

कोरोना की बीमारी महामारी उसके बाद शराब पियो और मारो घरवाली को क्योंकि कमाई का तो कोई साधन बचा ही नहीं घर से चोरी करो घरवाली से लड़ाई करो बच्चों की पिटाई करो और बाहर निकलो शराब की दुकान पर पहुंचो और शराब पियो क्योंकि शराब आवश्यक वस्तुओं में आती है और उससे कोई बीमारी नहीं होती यह सरकार का मानना है य शराब पीने बालो की निजी राय है एतो राम ही जाने इसीलिए शराब की दुकानें खोली गई हैं लोग डाउन के अंदर और गरीबों के सारे रास्ते बंद कर दिए मजदूरी करने के लिए ना किराने की दुकान खुलेगी ना फूड की दुकान खुलेगी खुलेगी तो बड़ी कंपनियां खुलेगी फैक्ट्रियां खुलेंगे छोटी दुकानों पर कोई भी मजदूर काम नहीं करपा रहे है यह बड़ी बिडम्बना है ऐसा सरकार का मानना है इसीलिए सरकार ने शराब और बीयर की दुकाने खुली हुई है आइए आपका स्वागत है शराब पीजिए बियर पीजिए कितने मजदूर भूखे मर रहे होंगे जिन को रोजगार नहीं मिल रहा है इस लोक डाउन में जो लोगो कि जाने जा रही है वह देखने काविल बात है यह जो मोते हो रही है लोगो कि वह कोरोना व सिर्फ घबराने से व डॉक्टरो कि कुछ लापरवाहियों के चलते होने की बाते सुनने को मिल रही है लेकिन कोरोना तो छोटे बड़े का कोई लिहाज नहीं देख रहा है  जोभी उसकी चपेट में आया वह फिर बच नहीं रहा है ।

इस लिए सभी आम जनता से ललित अपराध लाइव न्यूज एवं ns news live की ओर से निवेदन है के सरकारों पर दोषारोपण न करे लोग बाग और स्वयं ही सावधानियां बरते और लोगो को माक्स लगाने को कहे और स्वयं भी लगाए और जो लोग माक्स नहीं लगाए हुए दिखे तो उचित दूरी बनाय रखे लोगो के बहकावे में न आये अपनी समझदारी से काम ले और बाहर की खुली चीजे न खाये और न खिलाए और नहीं कोलड्रिंक पिये और न पिलाये नही कोईभी फ्रिज में रखी चीजे न खाये और नही खिलाए और एसी का प्रयोग न करें और नहीं कूलरो का प्रयोग न करे सावधानियां बरतनी चाहिए सभी को क्योंकि इस समय महा माहमारी कि चपेट में देश चल रहा है इस लिए एक दूसरे का सहयोग करे और एक दूसरे को हिम्मत बंधाय और नियमो का पालन करे ।धन्यवाद

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here