उत्तर प्रदेश मेरठ शारदा रोड बिजली घर का जेई प्रेम प्रकाश एवं एसडीओ दिनेश कुमार की लापरवाही के कारण दिल्ली गेट चौराहा झंडे वालों की दुकान के पास बड़ा हादसा होगा और ।

0
242

उत्तर प्रदेश मेरठ शारदा रोड बिजली घर का जेई प्रेम प्रकाश एवं एसडीओ दिनेश कुमार की लापरवाही के कारण दिल्ली गेट चौराहा झंडे वालों की दुकान के पास बड़ा हादसा होगा जैसा कि आज आपने देखा हाईवे पर आंधी से टूटे पेड़ 4 घंटे लोग फंसे जाम में पिछले दिनों भी आंधी तूफान में एक सिपाही की पेड़ गिरने से मौत भी हो गई थी लेकिन शारदा रोड बिजली घर का जेई प्रेम प्रकाश एवं एसडीओ दिनेश कुमार जिन्होंने लोग डाउन 2020 में एक खंभा चौराहे से उखाड़ दिया था और उसको बेच दिया और तार सारे दुकानदारों की दुकानों पर डाल दिए आए दिन आंधी तूफान चलती है और तार दुकानों से टच होते हैं और उन तारों में इतने टुकड़े लगे हुए हैं कि आए दिन वह टूटते रहते हैं कंप्लेंट करने पर उनके संविदा के कर्मचारी दुकानदार को धमकी देते हैं कि तुझको sc-st मुकदमे में फंसा देंगे और सरकारी काम में बाधा डालने के लिए तुझे मुकदमे में फंसा देंगे जेल भिजवा देंगे यह नजारा पिछले 2 साल से चल रहा है जिसके कारण यहां पर हादसा बहुत भयंकर होने वाला है और लाशों के ढेर इस चौराहे पर लगने वाले हैं शिकायत के प्रार्थना पत्र फाइलों में दबा दिए जाते हैं संविदा करमचारी जिन की तनख्वाह लगभग ₹10000 प्रति महीना है उसके बावजूद भी हर साल बदलते हैं अपनी बाइक और एक्टिवा जो कि लगभग ₹100000 के करीब आ रही है कहां से आ रहा है यह नंबर दो का पैसा बिना मिलीभगत प्रेम प्रकाश के नहीं हो सकता इतना मालदार संविदा का कर्मचारी ।

सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here