उत्तर प्रदेश मेरठ सर्राफा व्यापारियों ने हॉल मार्क के विरोध में सोमवार को शहर के बारे बाबा बाजार में 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल की लगभग 4 करोड का कारोबार हुआ प्रभावित हड़ताल के दौरान व्यापारियों ने दुकानों के बाहर पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और ।

0
127

उत्तर प्रदेश मेरठ सर्राफा व्यापारियों ने हॉल मार्क के विरोध में सोमवार को शहर के बारे बाबा बाजार में 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल की लगभग 4 करोड का कारोबार हुआ प्रभावित हड़ताल के दौरान व्यापारियों ने दुकानों के बाहर पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि नया कानून उपभोक्ता को इससे कोई लाभ नहीं मिलेगा और उन्होंने कहा कि बी आई एस के अधिकारियों से लगातार वार्ता के बाद भी उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन की मांगों पर गौर नहीं किया गया आपको बता दें की सर्राफा बाजार में कोई भी हॉल मार्क लगा हुआ ज्वेलरी नहीं मिलती और अगर जो इस पर हॉल मार्क और एच यूआईटी लगने से हर नग का कोड नंबर ग्राहक के पास जानकारी होगी अब ज्वेलरी कितने कैरेट की मिल रही है यह नहीं पता चल पाता सूत्रों के मुताबिक कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि जब हम ज्वेलरी को दोबारा बेचते हैं तो इसमें लगभग 30 से 35 परसेंट सोना कम होता है सर्राफा कारोबारी क्यों घबरा रहे हैं हॉल मार्क थे ऐसा ही डायमंड में होता है जिससे उपभोक्ता को नहीं पता चल पाता कि यह कितने सेंट का है और बाद में कितने रुपए का बिकेगा तो यह तो सरकार बिल्कुल सही कह रही है अपने कई जनता से सवाल किए उस पर जनता का कहना है कि होल मार्क और डायमंड पर कोड नंबर जरूर होना चाहिए जिससे कि उपभोक्ता को खरीदते समय विश्वास हो सके

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here