उत्तर प्रदेश मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के प्रयास से हापुड़ डे से बिजली बंबा पाई चौराहे तक 6 लाइन होंगी सड़क सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने44.92 करोड़ों रुपए स्वीकृत किए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने

0
138

उत्तर प्रदेश
मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के प्रयास से हापुड़ डे से बिजली बंबा पाई चौराहे तक 6 लाइन होंगी सड़क सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने44.92 करोड़ों रुपए स्वीकृत किए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया 30 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था उन्होंने मेरठ की समस्या को देखते हुए महज 7 महीने में ही इसे मंजूरी दे दी अब मेरठ तेजी से बदल रहा है सबका साथ सबका विकास चल रहा है आपको बता दें फायदा यह होगा इस सड़क के छह लेन हो जाने के बाद हापुड़ की ओर से आने वाले यातायात को जाम से राहत मिलेगी और हापुड़ रोड मेरठ बुलंदशहर हाईवे का हिस्सा है दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का पांचवा चरण और गंगा एक्सप्रेसवे पी आगे हापुर रोड पर ही लिंक होगा 23 तारीख को करेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास कोई दुकान या मकान नहीं टूटेगा 6 लेन बनाने के लिए हापुड़ रोड पर किसी मकान या दुकान को नहीं तोड़ा जाएगा कुछ स्थाई अतिक्रमण और खोखे आदि जरूर हटेंगे ऐसे होगा इसका प्रोजेक्ट खर्च सिविल खर्च27.39 यूटिलिटी स्थानांतरण खर्च8.20 करोड़ पेड़ कटान खर्च1.20 करोड रुपए चारी हुआ पैसा जनवरी में काम शुरु प्रोजेक्ट के लिए साथ किस्तों में अलग-अलग धनराशि तय की गई है कि पांच करोड़ 68 लाख 59000 जारी हो गए

सह संपादक ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here