उत्तर प्रदेश मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की मेरठ में हवाई अड्डे का शीघ्र परिचालन किये जाने की मांग की और।

0
129

उत्तर प्रदेश मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल ने आज भारत सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर मेरठ में हवाई अड्डे का शीघ्र परिचालन किये जाने की मांग की।
सांसद  राजेंद्र अग्रवाल ने माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री  से कहा कि मेरठ में पूर्ण हवाई अड्डे के निर्माण का अनुरोध निरन्तर किया जाता रहा है तथा इस सम्बन्ध में अनेक बार माननीय मंत्रियों को पत्र लिखे गए थे तथा मौखिक अनुरोध भी किये गये थे। वर्ष 2014 में केन्द्र में माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के पश्चात् रीजनल कनैक्टिविटी के अन्तर्गत मेरठ के हवाई अड्डे के निर्माण का अन्ततः निर्णय किया गया। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी ने मेरठ को रीजनल कनैक्टिविटी में शामिल किये जाने के लिए प्रदेश सरकार की सहमति तथा सिद्धता रेखांकित करते हुए दिनांक 03 अगस्त 2018 को तत्कालीन नागर विमानन मंत्री  सुरेश प्रभु जी से अनुरोध किया गया था तथा मेरठ की हवाई पट्टी के विस्तार की दृष्टि से पत्र लिखा था। सांसद जी ने बताया कि इस पत्र में सूचित किया गया था कि मेरठ में राज्य सरकार द्वारा विकसित की गई एक हवाई पट्टी पहले से विद्यमान है तथा इस हवाई पट्टी के व्यवसायिक उपयोग की दृष्टि से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पूर्व में यहां एक समस्त सुविधा युक्त हवाई अड्डे के विकास की योजना बनाई थी जिसके परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मध्य सम्पन्न एम0ओ0यू0 (दिनांक 24 फरवरी 2014) के क्रम में राज्य सरकार द्वारा मेरठ हवाई पट्टी जुलाई 2014 में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को हस्तान्तरित की जा चुकी है।
सांसद  राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भौगोलिक, आर्थिक तथा राजनैतिक इत्यादि की दृष्टि से मेरठ के महत्व को मान्य करते हुए दिनांक 08 फरवरी 2019 को तत्कालीन नागर विमानन मंत्री  सुरेश प्रभु द्वारा रीजनल कनैक्टिविटी योजना के अन्तर्गत मेरठ में हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा की गई। इस हेतु जूम एयरवेज़ को मेरठ से इलाहाबाद तथा लखनऊ के लिए हवाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए नामित किया गया। स्वाभाविक रूप से मेरठ के नागरिक मेरठ से विधिवत उड़ान भरे जाने के शुभ दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। गत दशक की विभिन्न चर्चाओं, प्रयासों तथा घोषणाओं के परिणामस्वरूप मेरठ में हवाई अड्डे के निर्माण का विषय क्षेत्र की जनांकाक्षाओं तथा जनभावनाओं से भी जुड़ गया है।
सांसद  राजेंद्र अग्रवाल ने माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री जी से अनुरोध किया कि मेरठ में उपलब्ध हवाई पट्टी का विस्तार करके नियमित हवाई अड्डे का निर्माण करने में आ रही सभी बाधाओं को दूर करने की कृपा करें।
माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि मेरठ हवाई अड्डे से सम्बंधित सारा विषय उनके ध्यान में है तथा शीघ्र ही वह इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही कर मेरठ के हवाई अड्डे का परिचालन कराने का प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here