उत्तर प्रदेश मेरठ CBI और ED की टीमें बुधवार को देशभर में 20 ठिकानों पर छापे कर रही है. CBI की टीमों ने बिहार में

0
111

उत्तर प्रदेश मेरठ CBI और ED की टीमें बुधवार को देशभर में 20 ठिकानों पर छापे कर रही है. CBI की टीमों ने बिहार मे राजद के 4 नेताओं के घर छापा मारा है. जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़े मामले में उनके यहां रेड पड़ी है. RJD के कोषाध्यक्ष और MLC सुनील सिंह, पूर्व MLC सुबोध राय, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के घर CBI की टीमें छापा मारने पहुंची हैं. उधर, ED ने खनन घोटाले में झारखंड के रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर रेड मारी है. झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ED छानबीन जारी है. सीबीआई ने गुरुग्राम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के मॉल पर भी छापा मारा है. दिल्ली, गुरुग्राम, पटना, मधुबनी, और कटियार में रेड जारी है. गुरुग्राम में तेजस्वी यादव का Urban Cubes के नाम से मॉल बन रहा है. यहां भी छापेमारी चल रही है. लैंड फॉर जॉब के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की रेड गुरुग्राम स्थित वाइट लैंड कॉर्पोरेशन नाम की कंपनी में भी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि इस कंपनी का संबंध तेजस्वी यादव समेत लालू प्रसाद यादव परिवार से है

.सह सम्पादक सुशिल रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here