उत्तर प्रदेश राज्यधानी लखनऊ से बड़ी खबर है यहां केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई मंत्री के बेटे की पिस्टल से वारदात और ।

0
103

उत्तर प्रदेश की राज्यधानी लखनऊ से बड़ी खबर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में एक युवक मृतक का नाम विनय श्रीवास्तव बताया जा रहा है। के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसमे मंत्री के बेटे की पिस्टल वारदात हुई घटना स्थल से जिसके द्वारा अंजाम दिया गया बताया जा रहा है। जबकि घटना स्थद पर ही खून से लथपथ शव घर के अंदर ही मिला है। हालांकि पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। जोकि मृतक युवक का नाम विनय श्रीवास्तव बताया गया है।
वह मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास उर्फ आशू का दोस्त था जोकि DCP राहुल राज ने बताया कि रात में मंत्री के बेटे के घर पर 6 लोग आए थे। देर रात तक खाना पीना चला।उसके बाद घटना हुई। प्राप्त जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लिया गया जोकि युवक के सिर में चोट के निशान हैं। एक पिस्टल भी मिली है। जोकि पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है। जोकि हत्या के कारणों का पता लगाने में लगी है पुलिस
खून से लथपथ शव मंत्री के घर के अंदर मिला है और उसके सिर में गोली लगी है जोकि एक सोचने का बिषय है जबकि घर में अकेला रहता है मंत्री का बेटा यह बताया गया है तो फिर एक विनय श्रीवास्तव कहा से आया और जो पायटी हो रही बताया गया है और दूसरी तरफ मंत्री का लड़का घर पर नहीं था तो फिर किसने पायटी करने की परमीसन दी और कोन कोन लोग थे उस पायटी मे सामिल और मंत्री के बेटे की लाईसंसी असलाह कहा से उस शव के पास आया है यह एक सोचने पर मजबूर करता है यह बिषय आखिर हकीकत क्या है वह देखते है के हकीकत में कातिल कोन है और पुलिस सही कातिल तक पहुचती है के नही नेता के आगे कानून बोना तो नहीं पड़ जाएगा य फिर सही घटना क्या है और कैसे हुई हैं इसका परदाफास होपाता है के नही एतो पुलिस की जाच रिपोर्ट के बाद ही सही पता चलेगा ।

लखनऊ के दुबग्गा स्थित जिस घर में वारदात हुई वह मंत्री के बेटे विकास किशोर का है । वह पिता से अलग घर में अकेले रहता था। घटना की सूचना पर कौशल किशोर भी मौके पर पहुंचे। वहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, घटना के वक्त उनका बेटा घर में नहीं था।

घर में कौन-कौन रहता था? इस पर कौशल किशोर ने कहा कि ये तो मुझे नहीं पता। बेटा आशू कल दिल्ली चला गया था। एक लोग की तबीयत खराब थी। वो फ्लाइट से आ रहा है। विनय आप लोगों के साथ कब से था? जवाब में मंत्री ने कहा कि वह 2017 विधानसभा चुनाव से साथ रहता था यह सभी जानकारी सूत्रों के अनुसार।

आर सी साहू सम्पादक

आर सी साहू सम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here