उत्तर प्रदेश रायबरेली ऊँँचाहार मेें कोरोना वैश्विक महामारी के बीच जहां आज पूरा देश व देश की गरीब जनता भूखमरी के कगार पर है वही एनटीपीसी जैसी कंस्ट्रक्शन कंपनिया कार्य कर रहे कुछ मजदूरों के गेट पास छीन कर उन सभी को भूखमरी के लिए मजबूर कर रही है और।

0
278

नाराज श्रमिको ने एनटीपीसी मे गेट पास न देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में की शिकायत

उत्तर प्रदेश रायबरेली ऊँँचाहार मेें कोरोना वैश्विक महामारी के बीच जहां आज पूरा देश व देश की गरीब जनता भूखमरी के कगार पर है वही एनटीपीसी जैसी कंस्ट्रक्शन कंपनिया कार्य कर रहे कुछ मजदूरों के गेट पास छीन कर उन सभी को भूखमरी के लिए मजबूर कर रही है ।
ऐसा ही मामला ऊंचाहार में लगे विद्युत उत्पादन केंद्र में कार्य कर रहे कुछ मजदूरों ने परियोजना की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर गेट पास न देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मजदूर शिवबरन मौर्य,दिलशेर,बलराम,राजकुमार,राजेश कुमार,जियालाल हरिश्चंद्र,शमशेर,पप्पू व राजदेव का आरोप है कि कंपनी का ठेकेदार खाते में भेजी गई मजदूरी का आधा पैसा जबरन जमा करा लेत है। मार्च महीने में हम लोगो ने पैसा वापस नही किया । जिससे वह गेट पास नही दे रहा है। काम न मिलने से हम लोग भूखमरी के कगार पर आ गए हैं।हालाकि मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है । दोनो पक्षों को बुलाया गया है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

शिवदीप चौरसिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here