उत्तर प्रदेश रायबरेली के कोतवाली ऊंचाहार में नारी शक्ति मिशन को बढ़ावा देने के लिए व नारियो को उनकी शक्ति का अहसास दिलाकर उनको जागरूक करने के उद्देस्य से ऊंचाहार के पट्टी रहस कैथवल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

0
150

उत्तर प्रदेश रायबरेली के कोतवाली ऊंचाहार में नारी शक्ति मिशन को बढ़ावा देने के लिए व नारियो को उनकी शक्ति का अहसास दिलाकर उनको जागरूक करने के उद्देस्य से ऊंचाहार के पट्टी रहस कैथवल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
मिशन शसक्तीकरण के आयोजन के अंतर्गत कार्यक्रम में ऊंचाहार कोतवाली कि टीम ने गांव की बहन-बेटियो एवं माताओ को जागरूक करने के लिए पट्टी रहस कैथवल आयोजित कार्यक्रम में टीम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कस्तूरबा विद्यालय और जूनियर विद्यालय में पहुंचकर नारी शक्ति मिशन के तहत बहन बेटियो माताओ बहनो समेत अध्यापिकाओं को भी जागरूक किया साथ ही मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत टीम ने जारी मिशन शक्ति,नारी सुरक्षा,नारी सम्मान के स्वावलंबन के बारे में बताया ।और मिशन शक्ति टीम ने महिलओं पर आए दिन हो रहे अत्यचारो के बारे में सजग रहने की बात कही साथ ही सभी को भरोसा दिलाया। और कहा महिलाओ पर यदि किसी भी प्रकार का अत्याचार होता है तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जारी की गाइडलाइन 1090 व कोतवाली महिला हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करा सकता है । और नारी शक्ति मिशन द्वारा उनकी पूरी सहायता की जाएगी ।

इस मौके पर कोतवाली टीम में गीता,जा सिंह, पिंकी जयसवाल व पट्टी रहस कैथवल से सोनी,नूरजहाँ,रिंकी,रश्मि,मालती, उर्मिला, ग्राम प्रधान फूलचंद्र मौर्य,प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय नीरज यादव व शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।

शिवदीप चौरसिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here