उत्तर प्रदेश लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक 112 मुख्यालय से एक हुआ आदेश जारी पत्र संख्या सीए/एडीजी 112-1(44)2020/2704 एक आदेश जारी हुआ है 7 अप्रैल 2020 को जिसमें पुलिस आयुक्त लखनऊ गौतम बुध नगर समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश विषय Prvs द्वारा राहत सामग्री प्राप्तकर्ता का फोटो नहीं लेना ।

0
442

उत्तर प्रदेश लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक 112 मुख्यालय से एक हुआ आदेश जारी पत्र संख्या सीए/एडीजी 112-1(44)2020/2704 एक आदेश जारी हुआ है 7 अप्रैल 2020 को जिसमें पुलिस आयुक्त लखनऊ गौतम बुध नगर समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश विषय Prvs द्वारा राहत सामग्री प्राप्तकर्ता का फोटो नहीं लेना ।

उत्तर प्रदेश लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक 112 मुख्यालय से एक हुआ आदेश जारी

पत्र संख्या सीए/एडीजी 112-1(44)2020/2704

एक आदेश जारी हुआ है 7 अप्रैल 2020 को जिसमें पुलिस आयुक्त लखनऊ गौतम बुध नगर समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश
विषयÌ∫
Prvs द्वारा राहत सामग्री प्राप्तकर्ता का फोटो नहीं लेना
Prvs द्वारा राहत सामग्री पहुंचाते समय संबंधित का फोटो खींचा जाता है जो सोशल मीडिया तक पहुंच जाता है संज्ञान में आया है कि अपना चेहरा स्वर जनिक होने के डर से जरूरतमंद लोग राहत सामग्री प्राप्त करने से कतरा रहे हैं निज मर्यादा के दृष्टिगत यह स्वाभाविक है
अतः आपसे अपने अपने जनपदों में संचालित पीआरवी राहत सामग्री देते हुए फोटो ना खींचे जाने तथा इस प्रकार के फोटो किसी भी प्रकार के सोशल एप्स पर पोस्ट ने करने संबंधित निर्देश निर्गत करने का कष्ट करें यह आदेश अपर पुलिस महानिदेशक अरुण असीम ने दिए
आदेश की फोटोकॉपी संकलन है

यह बात तो सही है कुछ लोग दान तो बहुत कम देते हैं और फोटो सबसे ज्यादा खिंचवा कर सोशल मीडिया अखबार समाचारों में भेजते रहते हैं यह बात तो सही है कि जरूरतमंद किसी के डर से वह खाद्य सामग्री नहीं ले पा रहा भूखा ही सो रहा है इसी डर से क्योंकि खाना देते समय या खाद्य सामग्री जो खाने पीने योग्य है उसके फोटो खींचे जाने के कारण वह खाद्य सामग्री नहीं ले पाता
कुछ परिवार इसी कारण भूखे रह जाते हैं

उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here