उत्तर प्रदेश लखनऊ कोरोनावायरस 31 मई तक बढ़ा 1 जून से हर जिले में 18 वर्ष के ऊपर वालों को टीकाकर और ।

0
227

उत्तर प्रदेश लखनऊ कोरोनावायरस 31 मई तक बढ़ा 1 जून से हर जिले में 18 वर्ष के ऊपर वालों को टीकाकर

मेरठ का व्यापारी उत्तर प्रदेश का व्यापारी चाहता है कि सरकार को 200 यूनिट फ्री कर देनी चाहिए जिससे कि व्यापारी को राहत मिले वैक्सीनेशन के साथ औद्योगिक गतिविधियां और आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी उत्तर प्रदेश के मुखिया ने कहा है कि आंशिक कर्पूर से संक्रमण की चेन तोड़ने में मिली मदद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिंदुस्तान का चौकीदार नरेंद्र मोदी को कुछ विपक्षी गाली बक रहे हैं कोई कहता है मोदी ने करो ना से मरवा दिया कोई कहता है योगी ने कोरोनावायरस दिया आपको बता दें यह ऊपर वाले की महामारी है इतिहास उठाकर देख लो हर 100 साल के बाद कोई ना कोई बीमारी महामारी के रूप में आती है लगभग 300 साल का डाटा गूगल पर आपको मिल जाएगा हिंदुस्तान का चौकीदार नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश का मुखिया योगी कोई कमी नहीं छोड़ रहा लेकिन व्यापारी एक ही बात चाहता है की बिजली की 200 यूनिट फ्री कर दी जाएं 1 महीने के लिए तो व्यापारियों को राहत मिलेगी हाउस टैक्स का बिल आधा कर दिया जाए 1 साल के लिए तो व्यापारी को राहत मिलेगी क्योंकि व्यापारी पर कोई ऐसा स्टॉक नहीं है कि वह अपने बच्चों का लालन पोषण कर सके हिंदुस्तान का चौकीदार और उत्तर प्रदेश का मुखिया किसानों की मदद करता है लेकिन व्यापारी यह चाहता है नरेंद्र मोदी और योगी व्यापारियों की मदद करें 200 यूनिट फ्री कर दे जिससे व्यापारियों को राहत मिले क्योंकि सारा व्यापारी जीरो हो चुका है कुछ व्यापारी टेंशन में आ गए हैं बैंक के ब्याज की देनदारी बैंक के लोन की देनदारी लेबर की देनदारी खाने का खर्चा दूध का खर्चा दवाई का खर्चा और उसके बाद जो प्राइवेट अस्पताल है उन्होंने लूट मारी कर सरकार को बदनाम कर दिया है इन प्राइवेट अस्पतालों के कारण ही मेरठ की जनता मरी है और सरकार को बदनाम होना पड़ता है सरकार अपना कार्य पूरी तरह से कर रही है अभी एक पीछे केस आया था जिसमें ₹218000 का बिल बना मेरठ का अस्पताल का डीएम साहब के संज्ञान में आया उन्होंने फटकार लगाई वह बिल 144000 का रह गया ऐसी लूट मारी कर रहे हैं प्राइवेट अस्पताल वाले इस महामारी में भी जनता की ले रहे हैं हाय

ललित अपराध लाइव न्यूज़ चैनल सह संपादक सुशील रस्तोगी की खास रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here