उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज सरकार ने दी पुलिस विभाग को सोगात । योगी सरकार में सभी लोगो के हितो को देखते हुए सभी लोगो का हो रहा कल्याण ।

0
163

उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज सरकार ने दी पुलिस विभाग को सोगात । योगी सरकार में सभी लोगो के हितो को देखते हुए सभी लोगो का हो रहा कल्याण ।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस विभाग में किया जा रहा है
अवस्थापना सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़

पुलिस विभाग के 796 आवासीय व अनावासीय भवनो का हो रहा है निर्माण

इनमें से लगभग एक हजार करोड़ रूपये से अधिक के
निर्माण कार्यो का अगले माह होगा लोकार्पण

पुलिस मुख्यालय पर निर्माण एजेंसियो के साथ हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक
सभी निर्माण कार्यो को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश

निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में कमी की शिकायत पर होगी कड़ी कार्यवाही

लखनऊः 10 सितम्बर, 2021

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर पुलिस विभाग में अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुये बडे़ पैमाने पर आवासीय एवं अनावासीय भवन निर्मित कराये जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग के लिए वर्तमान सरकार द्वारा करायंे जा रहे 796 निर्माण कार्यों में से 592 मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा से संबंधित तथा 204 अन्य निर्माण कार्य हैं। इन सभी 796 विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की कुल लागत 480062.95 लाख रूपये है।
इनमें से लगभग एक हजार करोड़ रूपये से अधिक के निर्माण कार्य इसी माह में पूर्ण हो रहे हैं, जिनका लोकार्पण अगले मास किया जायेगा। शेष निर्माण कार्यो को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेन्सियों को दिये गये है।
अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के आॅडीटोरियम में श्री बी0पी0 जोगदण्ड, अपर पुलिस महानिदेशक, पी0एच0क्यू0 के साथ विभिन्न निर्माण एजेन्सियों को आवंटित कार्यों में अब तक हुयी प्रगति की गहन समीक्षा की।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी एवं दोषी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्माण एजेन्सियांें के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वह शासन द्वारा आवंटित धन के उपयोग सम्बन्धी प्रमाण-पत्र उचित माध्यम से शीघ्रातिशीघ्र प्रस्तुत करे, ताकि उन्हें नियमानुसार धनराशि की अग्रिम किश्त समय पर जारी की जा सके।
अपर पुलिस महानिदेशक, पी0एच0क्यू0, श्री बी0पी0 जोगदण्ड ने कहा कि निर्माण एजेन्सियां जब उपयोगिता प्रमाण-पत्र अपने विभागीय सक्षम स्तर पर प्रस्तुत करें, तो उसकी एक प्रति ई-मेल से पी0एच0क्यू0 को भी अनिवार्य रूप से प्रेषित करें, ताकि पुलिस मुख्यालय भी समन्वय बना कर इस कार्य में शीघ्रता लायी जा सके।
मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के सापेक्ष कराये जाने वाले 592 निर्माण कार्यो के अन्तर्गत 15 पुलिस चैकी तथा 42 थानों के आवासीय एवं अनावासीय भवन हैं। साथ ही 61 अग्निशमन केन्द्र, 35 पुलिस लाइन्स में ट्राजिस्ट हाॅस्टल, 88 पुलिस लाइन्स में पुरूष एवं महिला हाॅस्टल, 31 पी0ए0सी0 वाहिनियों में बैरक, 317 थानों पर हाॅस्टल निर्मित कराये जा रहे हैं। 02 प्रशिक्षण संस्थानों का विस्तार किया जा रहा है तथा एक महिला पी0ए0सी0 वाहिनी का भी निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा इसी प्रकार के 204 अन्य निर्माण कार्य भी किये जा रहे हैं।

हरीराम शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आवास निमग,  नवनीत सिकेरा, अपर पुलिस महानिदेशक, भवन कल्याण तथा पी0एच0क्यू0, सचिव, गृह तरूण गावा, विशेष सचिव, गृह  आर0पी0 सिंह के उपस्थित थे। इसके अलावा लोक निर्माण, पुलिस आवास निगम, आवास विकास परिषद, सी0एण्ड डी0एस0, जल निगम, उ0प्र0 प्रोजेक्ट काॅरपोरेशन लिमिटेड, राजकीय निर्माण निगम, समाज कल्याण निर्माण निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व जल निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।

——-
सम्पर्क-ः सूचनाधिकारी, दिनेश कुमार सिंह के सोजंने से

शिवदेवी पाल प्रधान सम्पादिका

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here