उत्तर प्रदेश लखनऊ में 69 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021 लिखी हैऔर।।  

0
250

🏅69 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2021🏅

उत्तर प्रदेश लखनऊ में आज दिनांक 17/03/2021 दिन बुधवार को 35 वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ में 69 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ l प्रतियोगिता के उदघाटन मुख्य अतिथि अजय आनन्द(IPS ) अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी महोदय द्वारा किया गया l आशुतोष कुमार(IPS) पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ द्वारा  को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गयाl मुख्य अतिथि द्वारा सभी टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया गया एवम प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा से पहले वाहिनी के आरक्षी अनूप यादव के आकस्मिक निधन पर सामूहिक रूप से मौन रख दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई l एवम इस एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गईl इस खेल प्रतियोगिता में दोनो वर्गो (महिला एवम पुरुष)के 44 इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिसमे 13 जोन से लगभग 650 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं l श्री आशुतोष कुमार (IPS) पुलिस महानिरीक्षक पीएसी लखनऊ मुख्यालय द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया l प्रतियोगिता के उद घाटन के अवसर अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने और खिलाडियों के मनोबल के बढ़ाने के लिए हमारे बीच (पीएसी प्रमुख ) का आगमन हुआ इसके लिए आयोजन सचिव/ सह आयोजन सचिव सेनानायक 35 वीं वाहिनी पीएसी द्वारा महोदय का आभार प्रकट किया गया l इस अवसर पर। आशुतोष कुमार (IPS) पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय/आयोजन सचिव, डॉ०मनोज कुमार (IPS) पुलिस उप महानिरीक्षक लखनऊ अनुभाग , आकाश कुलहरी ( IPS) पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, श्री सतेन्द्र कुमार IPS,सेनानायक 35 वीं वाहिनी पीएसी/ आयोजन सचिव, राजेश कृष्णा (IPS ) सेनानायक 10 वीं वाहिनी पीएसी , आशीष तिवारी (IPS)सेनानायक UPSSF ,डॉ० सतीश कुमार सेनानायक SDRF , धर्मेंद्र सिंह यादव,सहायक सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी, भगत सिंह, प्रादेशिक क्रीड़ा अधिकारी  हरिशंकर सिंह, शिविरपाल एवम समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहेl सम्पूर्ण आयोजन कॉविड -19 के गाईड लाइन को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित किया गया l

सतेन्द्र कुमार IPS सेनानायक 35 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ ।

अखिलेश झां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here