उत्तर प्रदेश ललितपुर अनाथ बच्चों को फल वितरण कर मनाया माँ वीरलोचनी बीजासेन सिद्धयोग पीठ का स्थापना दिवस पर और ।

0
378

उत्तर प्रदेश ललितपुर अनाथ बच्चों को फल वितरण कर मनाया माँ वीरलोचनी बीजासेन सिद्धयोग पीठ का स्थापना दिवस
ललितपुर। माँ वीरलोचनी बीजासेन भवानी सिद्धयोग पीठ
ट्रस्ट के सदस्यों ने मदर टेरेसा होम पनारी के अनाथ बच्चों के साथ मिलकर सिद्धपीठ का पंचम स्थापना दिवस मनाया, साथ ही आश्रम के बच्चों को खाने की सामग्री,बिस्किट,टॉफी एवं कई तरह के फल वितरित किये।
अध्यक्ष/महंत विनीत बाबा वाल्मीकि ने पनारी स्थित मदर टेरेसा होम में बच्चो के लिए फल का वितरण किया। अपने साथियो के साथ पहुंच कर आश्रम में रहने वाले बच्चों एवं किशोरियो के लिए फल देते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए उनकी टीम के द्वारा सेवा कार्य किया जाता है एवं भविष्य मैं हर संभव मदद करने का वादा किया।
उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। मानव और मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा हैं और वो यहाँ पहली बार आए हैं और यहाँ उन्हें पहली बार आकर के बहुत अच्छा लगा। साथ ही यह संदेश देना चाहते हैं कि लोग एक बार इस जगह आए और यहाँ उपस्थित बच्चों की सेवा करें उससे आपको बहुत अच्छा लगेगा।
माँ वीरलोचनी बीजासेन भवानी सिद्धयोग पीठ ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक जयेश बादल ने बताया कि ट्रस्ट का प्रमुख उद्देश्य दीन हीन, निर्धन एवं जरूरतमंदों की सहायता करना है। कोरोना काल में निर्धन एवं जरूरत मंद परिवारों को माह भर का राशन वितरित किया गया था। साथ ही प्रतिदिन भोजन के पैकेट्स बांटे गए थे। इसके अलावा कन्याओं के विवाह में भी हरसंभव सहायता की जा रही है। समय समय पर गौभोज, रक्तदान, नशामुक्ति शिविर का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि हर दुखी व्यक्ति की सहायता करने समाज के लोग आगे आएं तो दुनिया में कोई भी दुखी नहीं रहेगा।आश्रम के अनाथ एवं विकलांग बच्चों के सेवा करने की व्यवस्था को देखकर वह काफी खुश हुए।
ललितपुर नगर के सभी गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजनों ने विनीत बाबा वाल्मीकि को बहुत-बहुत धन्यवाद देते कहा कि विनीत बाबा समय समय पर आगे आकर समाज के जरूरतमंद गरीबों की सेवा कर मानवता की मिसाल पेश करते रहे हैं।
इस मौके पर ट्रस्टी दिलीप घाबरी,हैप्पी साहू,संतोष चौरसिया, रूपेन्द्र साहू, कमलेश रजक,कामता रजक, मयूर सोदिया, खुशीलाल राय आदि अन्य मौजूद रहे।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here