उत्तर प्रदेश ललितपुर अहिंसा सेवा संगठन ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को दिये पुरस्कार। पीटीए की बैठक में सम्मान समारोह के साथ आजादी के

0
201

उत्तर प्रदेश ललितपुर
अहिंसा सेवा संगठन ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को दिये पुरस्कार।
पीटीए की बैठक में सम्मान समारोह के साथ आजादी क अमृत महोत्सव का समापन।ललितपुर! विकासखंड मड़ावरा अंतर्गत संकुल केंद्र पारौल के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरयाना में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन पर शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।
बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अभिनंदन, निबंध प्रतियोगिता में दीक्षा ने प्रथम एवं देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में हरषना, मनीषा, रावी, इशिका सुलेख प्रतियोगिता में शिवांश, रवीन्द्र, पूनम, वंदना, कला प्रतियोगिता में सुग्रीव, शैलेन्द्र, टीसा, शिवानी, तंबोला प्रतियोगिता में महिमा, जूली, आकृति, अंगद ने विशेष स्थान प्राप्त किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अहिंसा सेवा संगठन ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुमार कुशवाहा ने अभिभावकों से विद्यालय संचालन में सहयोग की अपील की एवं शासन से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। आजादी के अमृत महोत्सव पर घर-घर लहराने वाले तिरंगा को सम्मान के साथ उतारने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया एवं देशभक्ति का संदेश दिया। सहायक अध्यापक विशाल जैन पवा ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों की सराहना करते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाने पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुमार कुशवाहा, सहायक अध्यापक संध्या, विशाल जैन पवा, नरेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षामित्र हाकम सिंह, अनीता तिवारी, विनीता पाठक, ग्राम रोजगार सेवक हरिशंकर, एसएमसी अध्यक्ष जगन्नाथ, रसोईया उमादेवी, उर्मिला, मल्थूबाई, दीपक कुमार रजक, करनलाल, रामेश्वर, राकेश, नरेंद्र, अमरचंद सहित अनेक सभ्रांत ग्रामीण मौजूद रहे।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here