उत्तर प्रदेश ललितपुर आज नगरपालिका परिषद ललितपुर के द्वारा विशेष संचारी रोग दस्तक अभियान चलाया गया और ।

0
103

उत्तर प्रदेश ललितपुर आज नगरपालिका परिषद ललितपुर के द्वारा विशेष संचारी रोग दस्तक अभियान चलाया गया

शासन के पत्र सं0-1988/पांच-5-2021 चिकित्सा अनुभाग-5 लखनऊ दिनंाक- 22 सितम्बर 2021 के अनुपालन में विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान दिनांक- 18.10.2021 से दिनांक-17.11.2021 तक चलाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है जिसके अनुपालन में संचारी रोग नियंत्रण की रोकथाम हेतु जोन प्रथम के वार्ड नं0-15 मुहल्ला गांधीनगर द्वितीय व वार्ड नं0-17 सिविल लाईन तृतीय में वार्ड नं0- 04 गांधीनगर, वार्ड नं0-1 सिद्दनपुरा, वार्ड नं0-03 नेहरू नगर, व वार्ड नं0- 08 जुगपुरा की सम्पूर्ण दलैल को सम्मलित कर वृहद सफाई अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान सम्पूर्ण वार्ड के खाली प्लाटो की सफाई, झाड़-झक्कड़ की कटाई छिलाई एवं नाली की शिल्ट निकालते हुए कूडे का उठान कराते हुए कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं सम्पूर्ण वार्ड में किटनाशक दवा का छिड़काव कराते हुए फागिंग आदि का कार्य कराया गया।
उक्त अभियान के दौरान 61 सफाई कर्मचारी पांच कूड़ा निस्तारण हेतु वाहन, कूड़ा निस्तारण हेतु एक नग ट्रैक्टर, कीटनाशक स्प्रे टैंकर, 4 नग पिटठू मशीन द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव कराते हुए उक्त अभियान को सफल बनाया गया इस दौरान अधिशासी अधिकारी निहाल चन्द्र, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार स्वास्थ्य लिपिक अमित पाराशर, शमीम खांन, जोन पर्यवेक्षक अमित कुमार, अजय कुमार, स्वास्थ्य नायक जितेन्द्र, रजनीश, नवीन सहित अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here