उत्तर प्रदेश ललितपुर आज मार्च 2022 को रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर में 41 वा वार्षिक क्रीडा समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है और।

0
121

उत्तर प्रदेश ललितपुर आज दिनांक 4 मार्च 2022 को रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय ललितपुर में 41 वा वार्षिक क्रीडा समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया समारोह के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर  केशव देव द्वारा मुख्य अतिथि रमेश कुमार सिंह एडवोकेट ललितपुर का स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर केशव देव ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुवीर सिंह जी के योगदान को याद किया एवं महाविद्यालय के विकास में उनके अभूतपूर्व योगदान की कोटि- कोटि प्रशंसा की तथा छात्र- छात्राओं को खेल की भावना को दृष्टिगत रखते हुए  अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवाहन किया। मुख्य अतिथि रमेश कुमार सिंह सुपुत्र स्वर्गीय रघुवीर सिंह जी ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की खेल में हार जीत की भावना के बिना खेलना चाहिए क्योंकि हार में भी जीत की कुंजी छिपी हुई है। छात्र- छात्राओं को अनुशासन में रहकर अपना लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्र चित्त होकर लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए जिससे परीक्षा एवं प्रतियोगिताओं में सफलता अवश्य ही प्राप्त होती है। मुख्य अतिथि के सामने बैडमिंटन छात्र- वर्ग का फाइनल राउंड खेला गया, जिसमें संस्कार निरंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा वार्षिक क्रीड़ा समारोह में विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए तथा पुरस्कृत किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में  संस्कार निरंजन तथा सौम्या सिंह  प्रथम , अविरल एवं अदिति सिंह द्वितीय तथा आदि जैन, वेद प्रकाश, मुस्कान सोलंकी ,नैंसी करोसिया तृतीय स्थान पर रहे। शतरंज प्रतियोगिता में शुभम निरंजन एवं ज्योति कौशिक ने प्रथम प्रखर गुप्ता एवं मानसी जायसवाल ने द्वितीय तथा शिवपाल, निशांत साहू, अर्पिता मोदी एवं अदिति सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में अमित कुमार एवं शिवानी राजा ने प्रथम, वीरेंद्र प्रताप एवं रंगोली पुरोहित ने द्वितीय तथा सुमित एवं एनी जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता में मिथुन राजपूत एवं सृष्टि वर्मा ने प्रथम, अभिनय नायक एवं सौम्या सिंह ने द्वितीय, राजेंद्र एवं ज्योति कौशिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में अमित कुमार एवं एनी जैन ने प्रथम, सुमित एवं अर्पिता मोदी ने द्वितीय, अनिकेत एवं रंगोली पुरोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता में मोहम्मद अदनान एवं स्वाति नामदेव ने प्रथम, सौरभ वर्मा एवं नैंसी करोसिया ने द्वितीय तथा संस्कार निरंजन, अर्जुन सिंह, ब्यूटी राठौर एवं मुस्कान सोलंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में अमित कुमार चैंपियन रहे तथा छात्रा वर्ग में सौम्या सिंह ने चैंपियनशिप जीती। वार्षिक परीक्षा 2021 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं आर्यन राठौर, पल्लवी जैन, सौम्या जैन, शिवम कुमार, दीक्षा मेहरा, रागिनी राजपूत, रीमा विश्वकर्मा एवं कंचन सोनी को प्रमाण पत्र एवं मैडल द्वारा सम्मानित किया गया l समारोह के अंत में मुख्य अतिथि रमेश कुमार सिंह जी ने 41 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2021-22 के समापन की घोषणा की। समारोह में डॉ आर के सरोनिया, डॉ डी के साहू, श्रीमती अर्चना  सूरौठिया, श्रीमती अनुराधा सिंह, सुश्री इच्छा ओमर, डॉ सुनील कुमार यादव, बारीश द्विवेदी,  विजेंद्र सिंह एवं  सी के लोहिया, छोटेलाल, पुरुषोत्तम,  बलराम एवं  प्रशांत छात्र-छात्राओं में अंकित झा विकास पुरोहित प्रिंस राठौर आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा
ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here