*उत्तर प्रदेश ललितपुर उत्तर प्रदेश जनपद ललितपुर दिनांक- 12.07.2022 को श्री अनिल शर्मा पुत्र गंगाराम शर्मा द्वारा कार्यालय नगर पालिका परिषद, ललितपुर में ‘‘नालियो

0
132

उत्तर प्रदेश ललितपुर
दिनांक- 12.07.2022 को श्री अनिल शर्मा पुत्र गंगाराम शर्मा द्वारा कार्यालय नगर पालिका परिषद, ललितपुर में ‘‘नालियों से अतिक्रमण हटाकर नालियां साफ कराने के सम्बन्ध में’’ आवेदन किया गया था, जिसका अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा संज्ञान लेते हुए दिनांक- 16.07.2022 को अतिक्रमण हटाने हेतु कार्यालय के आदेश सं0- 585/मु0कार्या0/ 2022-23 दिनांक-12.07.2022 के द्वारा निर्देश जारी किये गये थे। अतिक्रमण हटाने के दौरान गंगाराम शर्मा, अनिल शर्मा, राहुल शर्मा, पुत्र गंगाराम शर्मा एवं मनीष शर्मा पुत्र राहुल शर्मा व श्रीमती ऊषा पत्नी गंगाराम शर्मा, रीना पत्नी श्री राहुल शर्मा, योगेश शर्मा पुत्र श्री आशाराम शर्मा व श्री रोहित (किरायेदार) सहित अज्ञात 8-10 व्यक्ति निवासीगण लेडियापुरा द्वितीय वार्ड नं0-12 के द्वारा शासकीय कार्य में वाधा उत्पन्न करते हुए पालिका के अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ मारपीट, अभद्रता व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौच करते हुए उनके क्षेत्र में दिखने पर जाने से मारने की धमकी दी गयी, जिससे वार्ड स्वास्थ्य नायक व सफाई कर्मचारियांे में जान-माल का खतरा बना हुआ है, जिस कारण उक्त वार्ड की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो सकती है, तथा उक्त घटना के साक्षी अधिकारी/ लिपिक/समस्त कर्मचारी स्वंय है। इसके अतिरिक्त वीडियों रिकाॅर्डिग भी साक्ष्य के तौर पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
साथ ही वहीं पर मुहल्लेवासियों द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से मा0 जिलाधिकारी महोदय, मा0 पुलिस अधीक्षक महोदय व अधिशासी अधिकारी महोदय, नगर पालिका परिषद ललितपुर को अवगत कराया गया कि अनिल कुमार शर्मा पुत्र श्री गंगाराम शर्मा, राहुल शर्मा पुत्र गंगाराम शर्मा, मनीष शर्मा पुत्र श्री राहुल शर्मा व इनके परिजन निवासी आजादपुरा, लेडिया देहरे मन्दिर के पास ललितपुर द्वारा मुहल्ले में अतिक्रमण होने की झूठी शिकायतें बार-बार की जाती है उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में दिनांक-16.07.2022 को नगर पालिका परिषद, द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया था। जिस पर शिकायतकर्ता अनिल शर्मा द्वारा स्वंय खडे़ होकर मुहल्लेवासियों के आने-जाने वाले रास्तें, सरकारी पुलिया व दरवाजे पर आने जाने के लिये रखे पत्थर हटवा दिये थे, जबकि मुहल्लेवासी कोई अतिक्रमण नहीं किये हुए थे। फिर भी शिकायतकर्ताओं ने जबरजस्ती झूठी शिकायत कर आने-जाने वाले रास्तें की पुलिया व पत्थर हटवा दिये गये है
अतः पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा कार्यालय के पत्र सं0- 612/नजूल/2022-23 दिनांक- 16.07.2022 के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर को दिये गये प्रार्थन पत्र के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर द्वारा मुकदमा तो पंजीकृत किया गया था, लेकिन उक्त लोगों की गिरफ्तारी नहीं की गयी। जिस कारण नगर पालिका के कर्मचारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है, यदि 24 घण्टे के अन्दर उक्त लोगों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो पालिका के समस्त अधिकारी/लिपिक/कर्मचारियों को मजबूरन सफाई/निर्माण/टैक्स व पालिका के अधीन समस्त कार्यो जैसा महत्वपूर्ण कार्य वाधित कर हड़़ताल करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, पालिका के अधिकारी/लिपिक/समस्त कर्मचारियों के द्वारा मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन लखनऊ, मा0 प्रभारी मंत्री नन्दी गोपाल जी उ0प्र0 शासन लखनऊ, मा0 आयुक्त महोदय, झांसी मण्डल झांसी, को प्रतिलिपि के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रेषित कर उक्त दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनीय कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी। इस दौरान कर अधीक्षक विशाल सिंह, राजस्व निरीक्षक कु0 सीमा कुशवाहा, वरिष्ठ लिपिक रामसेवक बाल्मीकि, हबीव खांन, दीनदयाल सोनी, दीपेन्द्र कुमार, चन्द्र विनोद मिश्रा, अमित पाराशर, अमित रैकवार हैड सुपवाईजर संजय कुमार बाल्मीकि जोन पर्यवेक्षक अमित कुमार, अजय कुमार झांझोट, विनीत बाबा वाल्मीकि, अमृत मिशन योजना प्रभारी दिनेश पाल, जिला प्रोग्राम मैनेजर दीपक कुमार, जिला समन्वयक पंकज कुमार, शमीम खांन, लक्ष्मीनारायण सोनी, स्वास्थ्य नायक अशोक महरौलिया, रामू पहलवान, नरेन्द्र माते, विक्रम घावरी, जिनेन्द्र करौसिया, जितेन्द्र करौसिया, अमित खरे, रजनीश सपेरा, प्रियंक करौसिया, राहुल घावारी, सनी बावरा, यशपाल करौसिया, देवेन्द्र नरवारे, छोटेलाल बाल्मीकि, अरविन्द कुमार, मंजीत करौसिया, कुजबिहारी बावरा, कार्तिक करौसिया, आदर्श करौसिया, सानू करौसिया, अभिषेक करौसिया, राजुल महरौलिया, सन्तोष करौसिया, अर्जुन करौसिया, सन्दीप नरवारे, नरेन्द्र नरवारे, प्रदीप धौलपुरिया, साहिल करौसिया, राघवेन्द्र घावरी, राजा चैहान, अरविन्द सिंह, दशरथ कुशवाहा, आदेश कुमार, सारांश करौसिया, राहुल बाल्मीकि, विशाल बाल्मीकि, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here