उत्तर प्रदेश ललितपुर कंचन घाट मंदिर में लिया आशीर्वाद आम जन के लिए कार्य करने को पुनः सक्रिय राजनीति में आई हूं – श्रीमती ऊषा गुप्ता ने ।

0
135

उत्तर प्रदेश ललितपुर कंचन घाट मंदिर में लिया आशीर्वाद आम जन के लिए कार्य करने को पुनः सक्रिय राजनीति में आई हूं – श्रीमती ऊषा गुप्ता ने ।

जनपद ललितपुर की भाजपा की सबसे पुराने कद्दवदार नेता पूर्व जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष , पूर्व प्रांतीय परिषद सदस्य श्रीमती ऊषा गुप्ता ने आज सिद्ध क्षेत्र कंचन घाट मंदिर मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लेकर सक्रिय राजनीति में पुनः प्रवेश करने घोषणा की श्रीमति ऊषा गुप्ता ने कंचन धाम मंदिर में विराजमान ठाकुर जी महाराज को अपने हाथों से बनाई गई ऊनी वस्त्र अर्पित किए साथ ही जनपद में भारतीय जनता पार्टी को अपने अथक प्रयासों , संघर्षों से स्थापित करने वाले मूल कार्यकताओं एवम युवा शक्ति के लिए प्रार्थना की ।
बताते चलें कि श्रीमती ऊषा गुप्ता जनपद में भारतीय जनता पार्टी की लगभग चार दशक (चालीस साल) से जुड़ी है देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी श्रीमती ऊषा गुप्ता को अपनी धर्म बहन मानते है पिछले कुछ सैलों से खराब स्वाथ्य के चलते वो सक्रिय राजनीति से दूर है इस बीच उनके पति रामसेवक गुप्ता ने रिटायर्ड होने बाद सक्रिय राजनीति में हिस्सा लिया लेकिन करीब छः माह पूर्व ही उनके पति  रामसेवक गुप्ता का निधन हो गया है । श्रीमति ऊषा गुप्ता ने बताया कि काफी समय से देखने मे आ रहा है कि जिन कार्यकर्ताओ के काफी संघर्ष के भारतीय जनता पार्टी को आज के स्थिति में लाने में अपना जीवन पार्टी को खड़ा करने में लगा दिया आज वह कार्यकर्ता में उपेक्षा का भाव आ गया । मूल कार्यकर्ता आज हताश से हो गया है । उन्होंने कहा कि उनका मूल उद्देश्य मूल कार्यकर्ताओं में पुनः सम्मान का भाव एवम युवाओं को आगे बढ़ाने को है । देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम प्रदेश के मुख्यमंत्री के विकास कार्यो से जनपद को लाभ मिले हमारा जनपद विकास के धारा में आगे बढ़े ऐसा प्रयास उनका उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी में अपने जीवन के 40 बर्ष देने बाली श्रीमती उषा गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सैदव ही पार्टी के निर्णय का सम्मान किया है आज मुझे अपने मूल कार्यकर्ताओं की आवाज़ को पार्टी आलाकमान तक पहुचाने का काम करना है जनपद में पार्टी को और अधिक मजबूती के साथ आम जन के लिए खड़ी हो ऐसा प्रयास करना है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि वो युवा भाजपा से सामंजस्य मिलाकर मूल कार्यकर्ता की आवाज़ उनके सम्मान के लिए कार्य करूंगी एवम आमजन की सेवा उनके दुख दर्द में उनके साथ सहयोगी बनने का प्रयास करूंगी साथ ही जनपद की महिलाओं की आवाज़ पुनः बनोगी ।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here