उत्तर प्रदेश ललितपुर कचहरी प्रांगण से जो जनहित में पहिल हुई है एडवोकेटो के द्वारा वह बहुत ही सराहनीय कार्य हुआ है।।

0
275

उत्तर प्रदेश ललितपुर कचहरी प्रांगण में जो पोस्ट ऑफिस खुलाहुआ है वह लॉकडाउन के चलते जबसे बंद हुआ है तब से लेकर अभी तक बंद चल रहा है जबकि कुछ न्यायालय खुल रहे है जिसको लेकर आज दिनांक 27,5,2020 में आम जनता को कोरोना वायरस से बचाने के लिए यह पहिल की गयी थी जिसके चलते दूर-दराज से लोग आ रहे हैं अपने अपने मामलो को ले करके आ रहे है जो न्यायालय के द्वारा वह न्याय के लिये आते है जिनकी रजिस्ट्रीयां करनी पड़ती है जो पुलिस थानों में मामले दर्ज नहीं होते हैं किनी कार्णै के चलते उन सभी मामलो को लोग न्यायालय की सरण लेते है जो कागजात एडवोकेटो के द्वारा तैयार कराय जाते है उन सभी दस्तावेजों की रजिस्ट्री कराई जाती है तो बाहर एवं शहर के सभी लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मेन पौस्ट आफिस पर जाते है लोग तो उहापर अधिकतर भीगड़ पाई जाती हैं जोकी सोशल डिस्टेन्सिग का पालन नही हो पारहा है जबकि ललितपुर जो ग्रीन जोन था वो अब नही रहा है और आय दिन पॉजिटिव मरीज मिलने की खबरे आरही है जिससे बचाव के लिये बरिष्ठ एडवोकेट एवं जनप्रतिनिधि लोकप्रिय हरदयाल सिंह लोधी एवं सम्स्त अधिवक्ताओ के द्वारा जिला अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें कई अधिवक्ताओ के दस्तख है यह जो माग की गयी है वह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं देखना है के जिलाधिकारी जी कि तरफ से एवं सरकार के क्या दिशानिर्देशो कि हरी झंडी मिलती हैं जिला प्रशासन को और जिलाधिकारी पौस्ट ओफिस कबतक खुलवाते है और लोगो कि समस्या का निदान होता हैं य नही य इसी तरह चलता रहेगा।

रिपोर्टिग सम्पादक आर सी साहू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here