उत्तर प्रदेश ललितपुर कलशाभिषेक और फूलमाल के साथ हुआ चार दिवसीय वार्षिक मेला का समापन हुआ और ।।

0
171

उत्तर प्रदेश ललितपुर कलशाभिषेक और फूलमाल के साथ हुआ चार दिवसीय वार्षिक मेला का समापन।

तालबेहट (ललितपुर)बुंदेलखंड के प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र पावागिरि की पावन धरा पर वात्सल्य मूर्ति, कवि हृदय, बुन्देली संत मुनि सुव्रत सागर जी महाराज एवं आर्यिका रत्न 105 विवक्ति श्री माता जी के ससंघ मंगलमय सानिध्य में चौथे और अंतिम दिन सुबह पं विनोद कुमार शास्त्री के निर्देशन में विभिन्न प्रांतों के कोने-कोने से पधारे श्रद्धालुओं ने अतिशययुक्त चमत्कारी बाबा मूलनायक पारसनाथ भगवान का मस्तिकाभिषेक किया, विश्व शांति की मंगल कामना के साथ मुनि श्री के मुखारविंद से मंत्रोच्चार के मध्य शांतिधारा का आयोजन किया। अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने बताया कि अति प्राचीन भोंयरे जी में मूलनायक पारसनाथ भगवान के अतिरिक्त बड़े बाबा भगवान आदिनाथ, अजितनाथ, संभवनाथ, मल्लिनाथ, नेमिनाथ की मूर्तियां हैं, जिनके दर्शन से सभी मनोकामनाएँ पूर्ण हो जाती हैं। तत्पश्चात मानस्तम्भ पर कलशारोहण एवं त्रयवार्षिक कलशाभिषेक के बाद श्री १००८ शान्तिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया एवं हर्षोल्लास के साथ स्वर्णभद्रादि मुनिराजों का निर्वााण महोत्सव मनाया। मंगलाचरण राशि जैन बबीना ने किया। इस मौके पर मुनिश्री ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा अन्य क्षेत्रों पर किये गए पाप तो तीर्थक्षेत्र पर कट जाते हैं, लेकिन तीर्थ क्षेत्रों पर किये गए पाप भविष्य में कभी नहीं कटते, मुनि श्री ने कहा कहीं भी घूम आना लेकिन पवा जी जैसा चार दिवसीय कार्यक्रम कहीं देखने को न मिलेगा। पारसनाथ दरबार में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दु:ख दर्द निवारण एवं मनोकामना पूर्ति के लिए अर्जी लगायी, मेला महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को क्षेत्र प्रांगण में जनसैलाब उमड़ पड़ा। क्षेत्र की वेदियों के समस्त जिनबिंब के शिखरों पर ध्वजारोहण किया गया। दोपहर की बेला में क्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ जिसमें कोषाध्यक्ष उत्तमचंद्र जैन भड़रा ने विगत वित्तीय वर्ष का आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया। विमानोत्सव के कार्यक्रम में श्री जी की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ क्षेत्र की परिक्रमा करती हुई पांडुक शिला पर पहुंची वहां कलशाभिषेक शांतिधारा के बाद छत्र चमर चढ़ाये, मंगल आरती एवं फूलमाल की क्रियाएं सम्पन्न हुई। इस अवसर पर गोलालारीय दर्शन न्यास परिवार के राजेंद्र जैन बागो, कोमलचन्द गंजवासौदा, बाहुबली जैन अहमदाबाद ने निःशुल्क जैनतिथि दर्पण का वितरण किया एवं विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडाटा के संकलन कर रिश्तों को जोड़ने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया। इस मौके पर शिखरचंद्र जैन, प्रेमचन्द जैन डबरा, प्रदीप जैन दरगांय, अशोक कुमार निर्मल जैन खेजड़ा, अशोक कुमार शांति शीड्स भोपाल, रमेशचन्द्र महावीर ट्रांस्पोर्ट बीना, सुमतचन्द जैन बड़ैरा, नेमीचन्द जैन करैरा, मेला अध्यक्ष अभय कुमार विरधा, मेला मंत्री राजकुमार पवा, क्षेत्र अध्यक्ष ज्ञानचंद्र जैन पुरा, क्षेत्र मंत्री जयकुमार कंधारी, मोदी कमल कुमार, राजेन्द्र कुमार राहुल जैन बबीना, उत्तमचंद, आनंद जैन, महेंद्र सिंघई, रवींद्र जैन टीसी, नवीन जैन, प्रफुल्ल जैन पुष्पेंद्र जैन, सुमत कुमार, अशोक कुमार, प्रवीण जैन कड़ेसरा, प्रसन्न कुमार, विकास जैन, सौरभ जैन, मनीष कुमार, आदेश मोदी, अखिलेश कुमार, रूपेश जैन, संदीप कुमार, अक्षत पवा, अमन जैन सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here