उत्तर प्रदेश ललितपुर की प्रगति रक्तदान सेवा समिति द्वारा दूसरी बार की गई महिला की मदद जिनकी बचाइ गयी जाने और ।

0
118

प्रगति रक्तदान सेवा समिति द्वारा दूसरी बार की गई महिला की मदद
उत्तर प्रदेश ललितपुर
प्रगति रक्तदान सेवा समिति द्वारा जिले में रक्तदान कर यादव परिवार की महिला की जान बचाई गई। जिले की सबसे बडी प्रगति रक्तदान सेवा समिति द्वारा दो यादव परिवार की महिला जिनका नाम निकिता यादव है। मध्य प्रदेश के जनपद अशोकनगर अंतर्गत ग्राम शंकरपुर निवासी थी जो कि ललितपुर के जिला महिला अस्पताल में भर्ती थी।उस महिला को दूसरी बार चिकित्सकों ने ओ पोजिटेव ब्लड की व्यवस्था करने को कहा। परिवार वाले काफी चिंतित थे। जिसकी जानकारी प्रगति रक्तदान समिति के सक्रिय सदस्य राजा यादव को हुई उन्होंने यह जानकारी समिति के अध्यक्ष प्रिंस राठौर एव मुखिया हिरदेश यादव द्वारा साकिब अली पुत्र साकिर अली सदन शाह उससे संपर्क किया जिसका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव था और वह तुरंत ब्लड बैंक पहुंच कर अपना बहुमूल्य रक्तदान किया और महिला के प्राणों की रक्षा की और यादव परिवार को खुशियां लाने का एक नेक कार्य किया। जनपद में रक्त की कमी के कारण किसी को कोई दिक्कत नहीं आती है जिले की सबसे बड़ी प्रगति रक्तदान सेवा समिति द्वारा जनपद में रक्त की कमी को पूरा किया जाता है। इस मौके पर चालू सतभैया ,पंकज श्रीवास, साहिल श्रीवास ,शिवम तिवारी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here