उत्तर प्रदेश ललितपुर के जाखलौन ब्लाक बिरधा के अंतर्गत ग्राम पँचायत धौर्रा मे शाषन के आदेशानुसार मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन स्वास्थ केन्द्र धौर्रा मे किया गया जिसमे कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा के द्वारा किया गया व गर्भवती महिलाओं को बताया गया

0
828

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का हुआ आयोजन

जाखलौन ब्लाक बिरधा के अंतर्गत ग्राम पँचायत धौर्रा मे शाषन के आदेशानुसार
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन स्वास्थ केन्द्र धौर्रा मे किया गया जिसमे कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा के द्वारा किया गया व गर्भवती महिलाओं को बताया गया की वह सन्तुलित आहार हरी सब्जिया व आयरन की गोली का नियमित सेवन करे साथ मे आराम का भी बिशेष ध्यान दे जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों सहित भाग लिया जिसमें 0 से 2 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य जांच कराई गई गर्भवती माताओं की गोद भराई की गई कुपोषित बच्चों की डॉक्टर द्वारा जांच करवाई एवं उनका वजन लिया गया इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी नीरज सिंह ने लाभर्थियों को बताया की स्वस्थ रहने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दे खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोये व नियमित बच्चो का टीकाकरड़ कराये जिससे कुपोषड़ से व बीमारियों से बच सके व कुपोषित बच्चो की जाँच व नियमित प्रोटीनयुक्त आहार समय से दे जिससे कुपोषड़ दूर हो सके इस अवसर पर क्षेत्रीय सुपरवाइजर द्रोपती, डॉ राजेंद्र कुमार व आंगनवाड़ी कार्यकत्री रीता,कनीजा बेगम,विमला,उर्मिला, राधे श्री कपासी अमरकुवर जहाजपुर आदि समस्त आस पास की आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओ व समस्त आशा बहनों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया जिसमे लाभार्थियो ने बड़ चड़ कर भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here