उत्तर प्रदेश ललितपुर के जनपद न्यायाधीश मोहम्मद रियाज साहिब और प्रधान परिवार न्यायाधीश पीएन राय साहब को विदाई देने के लिए पहुचे सभी न्यायाधीश एवं अधिवक्ता लोग और ।

0
546

उत्तर प्रदेश ललितपुर आज दिनांक 26.8.2021. को ललितपुर के जनपद न्यायाधीश मोहम्मद रियाज साहिब और प्रधान परिवार न्यायाधीश पीएन राय साहब को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिनका अन्य गंतव्यों में स्थानांतरण हो गया है। दोनों आदरणीय अधिकारी मेरे लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। ये कार्यवाही सार्थक न्यायिक सिद्धांतों पर कुछ विचार साझा करने के लिए हैं। हम अपने परिवार की ओर से उनके करियर की सराहना करने, सद्भावना, शुभकामनाओं के शब्दों को साझा करने और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस अवसर की तलाश करते हैं, जो स्थिरता, विनम्रता, अखंडता, कड़ी मेहनत, निष्पक्षता और उनकी ईमानदारी पर कुछ कहना चाहते थे। मेरे विचार से हमारे जिला न्यायाधीश मोहम्मद रियाज साहेब हमेशा एक बहुत ही मेहनती व्यक्ति रहे हैं। पेशेवर नैतिकता और एक टीम में काम करने की क्षमता का पालन करने के उनके परिश्रम ने मेरा दिल जीत लिया है। वह एक महान विचारक दार्शनिक हैं जो कानून के बारीक बिंदुओं को समझने में सक्षम हैं। उन्होंने हमेशा तेजी से सस्ते और त्वरित न्याय तक पहुंच प्रदान की और लागू किया जो कि बुनियादी मानव अधिकार है और इस विचार पर जोर दिया कि मामलों के बैकलॉग को कम करने के प्रयास किए जाने चाहिए। संक्षेप में, मैं महान दार्शनिक कन्फ्यूशियस के उद्धरण का उल्लेख करता हूं “श्रेष्ठ व्यक्ति अपने भाषण में विनम्र होता है लेकिन अपने कार्यों में सफल होता है”। यह हमारे जिला जज और प्रिंसिपल फैमिली जज साहब पर पूरी तरह से लागू होता है। आज जब हम ललितपुर के सम्मानित न्यायाधीशों को विदाई देते हैं, तो कृपया मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें और हम अपने सर्वशक्तिमान ईश्वर से उन्हें दीर्घायु अच्छा स्वास्थ्य और खुशी और एक सक्रिय और पूरा करने वाला नया अध्याय प्रदान करें। सर्वशक्तिमान ईश्वर उन्हें जीवन भर आशीर्वाद देते रहें। जय हिंद जय भारत।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

आप सभी के लोकप्रिय ललित अपराध लाइव न्यूज चैनल एवं ns24x7LiVE NEWS चैनलो पर देखे सभी सत्य खबरों को जो कोई न दिखाये वह देश दुनिया की सभी सत्य खबरो को देखने के लिये करे सब्सक्राइब, लाइक ,और घंटी को टचकरे ओर निशुल्क बगेर किसी चार्ज के हर खबर को देखे तुरंत ही । और आप सभी लोग भी हमारे साथ मिलकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोगी बन सकते है रिपोर्टर एवं पद अधिकारी बनकर आप वह खबर को उजागर कर सकते है जो कोईभी नही दिखा रहे व छाप रहे है वह वाली हर खबरों को आप छाप एवं दिखा सकते है देश विदेशों में और अपनी आबाज बुलंद करने में सक्षम हो सकते है हमारी टीम के साथ काम करके ।

सच के साथ हमेशा,
अपराधियों एवं अपराधों पर करे तीखे बार और राष्ट्रहित में एवं कानून का करे सहयोग मिलकर हमारे साथ ।संपर्क करें आर सी साहू सम्पादक दिल्ली एवं उ.प्र.से 8009179800,8318640813,8707845879,8765651877,9452118500,प्रधान सम्पादक शैलेंद्र गुप्ता लखनऊ रायबरेली ऊचाहार उ .प्र.से 9120302929 ,प्रधान सम्पादिका शिवदेवी पाल 9305382001, प्रधान सम्पादक मनोहर लाल विश्वकर्मा, सह सम्पादक 9889087356, ns24x7LIVEnews दीपेंद्र साहू 7007697712, सह सम्पादक सुशील रस्तोगी मेरठ से 9837178319,सह सम्पादक सुयश दीक्षित ग्वालियर से 9479999937, सह सम्पादिका सरोज गौड़,8004275243, 8765651877 , एम के रैना सह सम्पादक ग्वालियर से , सुब्बल चौधरी स्टेट ब्यूरो चीफ,7869790386 रामकुमार राजपूत उ प्र स्टेट ब्यूरो चीफ 9411242039,7351363497 पिंकू शर्मा स्टेट ब्यूरो चीफ झारखंड से 7004557483, फरीदा खान इन्दौर मण्डल प्रभारी मो.नं. 9981830320 पर बात करे और जो मैडमों के नंबरो पर सिर्फ 10बजे सुबह से साम 5 बजे तक ही फोन करे और आर सी साहू सम्पादक जी के नंबरो पर जब भी आपको जरूरत हो उसी समय फोन करे और आपकी समस्या का निराकरण कराने में सहयोगी होगे चौबीसों घंटे बर हमेश । और जिन मोबाइलों पर हमारी लिंके नही खुलती है और समाचार नही देख व पड़ पाते है तो वह लोग हमारे आने वाले नंबरो को सेब करे और हमारी सभी खबरो को बगैर किसी शुल्क के तुरंंत ही देखे और पड़े धन्यवाद सब्सक्राइब और लाइक भी करे जिससे आपको हर खबरे तुरंत ही मिलती रहेगी ।✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
*हर खबरों और विज्ञापनों के लिए करे संपर्क संपादक आरसी साहू*
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫
*आर सी साहू सम्पादक , शैलेंद्र गुप्ता प्रधान संपादक ललित अपराध live news channel एनएस news24x7 उत्तर प्रदेश*
8009179800:8004275243, 9120302929,8765651877,8318640813,8707845879
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫 ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here