उत्तर प्रदेश ललितपुर के सेक्टर घुसयाना व गांधी नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया स्वर्गीय भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्मदिन पर और ।

0
335

उत्तर प्रदेश ललितपुर के सेक्टर घुसयाना व गांधी नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया स्वर्गीय भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्मदिन

आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सभी सेक्टर पर स्वर्गीय भारत रत्न अटलबिहारी जी के चित्र पर माल्यर्पण किया। इस दौरान वक्ताओं ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री नितेश संज्ञा ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई जी कहा करते थे कि समाज की अंतिम सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति की सेवा करना ही मानवता की सच्ची सेवा होती है । इसी लिए मोदी सरकार की कोशिश है कि गरीबो मजलूमों को प्रगति के लिए प्रथम सोपान पर रखा जाए।
लवली शर्मा ने कहा कि बाजपेई जी अपने छात्र जीवन के दौरान पहली बार राष्ट्रवादी राजनीति में तब आये जब उन्होंने वर्ष 1942 में भारत छोटो आंदोलन जिसने ब्रिटिश उपनिवेशवाद का अंतकिया , में भाग लिया। कॉलेज दिनों में ही उन्होंने विभिन्न बहुपक्षीय और द्विपक्षीय मंचो पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने अपने इस कौशल का परिचय दिया।
इंद्रेश तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी जी ऐसे स्वप्नदर्शी थे । जो सपनो को जमीन पर उतार कर लाने में यकीन रखते थे उनकी स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ऐसी ही थी, जिसने जमीन पर उतरते ही देश को आज प्रगतिशील देशों की पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया, जिससे देश निरन्तर बढ़ रहा है ।
नितिन पंथ ने कहा की अटल बिहारी जी साधारण कार्यकर्ताओ में घुल मिल जाते थे।
इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रकाश कुशवाहा, डॉ तेजस्व श्रीवास्तव , पं नितेश संज्ञा, पं इंद्रेश तिवारी, महामंत्री किसान मोर्चा धर्मेंद साहू, नगर मंत्री संतोष नायक, नगर मीडिया प्रभारी नितिन पंथ(सोनू कोरी), अंकुर दुबे, देवेंद्र कुशवाहा, गोल्डी राजपूत, रवि साहू, वेद प्रकाश लिटौरिया, गोकुल प्रसाद शर्मा, केके पंथ, लवली शर्मा, अवदेश , संदीप बुंदेला आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आखरी में सभी लोगो का डॉ तेजस्व श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here