उत्तर प्रदेश ललितपुर कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत करें विद्यालय में कक्षाओं का संचालन शिक्षक दीक्षा एप पर सेवारत प्रशिक्षण समय से पूर्ण करें और ।

0
191

उत्तर प्रदेश ललितपुर कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत करें विद्यालय में कक्षाओं का संचालन शिक्षक दीक्षा एप पर सेवारत प्रशिक्षण समय से पूर्ण करें

ललितपुर विकासखंड मड़ावरा अंतर्गत संकुल केन्द्र पारौल के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरयाना में खंड शिक्षाधिकारी रामगोपाल वर्मा के आदेशानुसार एआरपी शक्तिसिंह के ऑनलाइन निर्देशन में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गुरयाना, चांदौरा, पटना और बरौदिया के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में शिक्षक संकुल विशाल जैन पवा ने दीक्षा एप पर निष्ठा एवं अन्य प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत एसपीओ एवं एससीईआरटी द्वारा भेजे गये आधारशिला, ध्यानाकर्षण और शिक्षण संग्रह पर आधारित 12 प्रशिक्षण का कोर्स पूर्ण करने वाले शिक्षकों का अभिवादन किया एवं शेष शिक्षकों से उक्त प्रशिक्षण आज ही अन्तिम तिथि में पूर्ण करने की अपील की। उन्होंने कहा वर्तमान में 1 जुलाई से चल रहे सेवारत प्रशिक्षण के 16 कोर्स को ऑनलाइन 30 सितम्बर तक पूर्ण करना है। 1 सितम्बर से कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत विद्यालय में कक्षाओं का संचालन करने, मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका, ई-पाठशाला से संबंधित बिन्दुओं, तीनों मॉड्यूल के निरन्तर अध्ययन पर चर्चा की गयी। दूरदर्शन पर नियमित प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी बच्चों और अभिभावकों तक पहुंचाना है। प्रत्येक शिक्षक को अभिभावकों को मोबाइल पर शत-प्रतिशत दीक्षा एप, प्रेरणा लक्ष्य एप एवं रीड अलोंग एप डाउनलोड कराना है। खाद्य सुरक्षा भत्ता, स्टूडेंट डाटा अपलोड, पाठ योजना, शिक्षक डायरी, लाइब्रेरी एवं प्रयोगशाला अनिवार्य रूप से विकसित करने पर संकुल शिक्षक संतोष कुमार कुशवाहा ने चर्चा की। डीसीएफ फाॅर्म भरकर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया गया। इस मौके पर रक्खूलाल, देशबंधु नरवरिया, नरेंद्र प्रताप सिंह, राघवेंद्र यादव, नितिन जैन, चंद्रभान, संध्या, अनीता तिवारी, हाकम सिंह, रामसेवक, राजेंद्र आदि मौजूद रहे। संचालन सअ नरेंद्र पटेल एवं अंत में इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here