उत्तर प्रदेश ललितपुर घंटा घर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गांधी जयंती के अवसर पर मौन सत्याग्रह का हुआ आयोजन और ।।

0
273

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गांधी जयंती के अवसर पर मौन सत्याग्रह का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश ललितपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष तिलक यादव के नेतृत्व में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय घंटाघर पर गांधी प्रतिमा के नीचे सुबह 10 बजे से 12बजे तक दो घंटे भाजपा सरकार द्वारा किसान, नौजवान,बेरोजगार, छात्र,आम जनता और विपक्ष का दमन कर सत्ता द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ मौन ब्रत रखकर सत्याग्रह किया । समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष तिलक यादव ने कहा कि भ्रष्ट ओर निरंकुश सरकार को जगाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओ द्वारा मौन सत्याग्रह किया गया, ताकि योगी सरकार नींद से जग सके। प्रदेश में चारो तरह, हत्या, बलात्कार,लूट आदि की घटनायें घटित हो रही है और सरकार कानून का उलंघन करते हुए अपराधियो को संरक्षण देने का काम कर रही है। कहा कि सरकार द्वारा जो किसानों के लिए कृषि सुधार बिल लाया गया है, वह पूर्णता किसानों के विरोध में आई और बड़े कॉरपरेट घरानों को फायदा पहुचाने के लिए है, इस बिल के कारण किसान बर्बाद हो जाएगा।
इस दौरान पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, राजेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, युजन सभा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आशीष आहारिया, लक्ष्मी नारायण विष्वकर्मा राम प्रताप सिंह व खुशहाल चंद्र साहू सहित दर्जनों समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के मौन सत्याग्रह के मददेनजर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।

अमित प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here