उत्तर प्रदेश ललितपुर जनपद की तहसील पाली के अंत्रगत 4 अप्रैल को तड़के क्षेत्र अधिकारी पाली ने नाराहट पुलिस थाना इंचार्ज अपनी पूरी टीम के साथ अमझरा घाटी यूपी एमपी बॉर्डर का मुआयना किया एवं नगर में मार्च कर लोगों को सोशल डिस्टेंस मास्क लगाना अनावश्यक रूप से दुपहिया वाहन चार पहिया वाहन न चलाने घर से ना निकलने के निर्देश दिए

0
679

उत्तर प्रदेश ललितपुर जनपद की तहसील पाली के अंत्रगत 4 अप्रैल को तड़के क्षेत्र अधिकारी पाली ने नाराहट पुलिस थाना इंचार्ज अपनी पूरी टीम के साथ अमझरा घाटी यूपी एमपी बॉर्डर का मुआयना किया एवं नगर में मार्च कर लोगों को सोशल डिस्टेंस मास्क लगाना अनावश्यक रूप से दुपहिया वाहन चार पहिया वाहन न चलाने घर से ना निकलने के निर्देश दिए और कहा कि बगैर पास या प्रशासन द्वारा बिना परमिशन लिए यदि कोई वाहन घूमता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्षेत्राधिकारी पाली भी लोगों को अपने क्षेत्र को इस भयंकर बीमारी से बचाने के लिए पूर्व प्रयासरत हैं और उनका प्रयास भी सफल होगा बस वहां की जनता से आग्रह करते हैं कि जनता के लोग भी हमारा सहयोग करेंगे तो निश्चित ही इस भयंकर कोरोनावायरस जैसी बीमारी से बचाव में हम सफल होंगे हम सबको मिलकर इस बीमारी से लड़ना है और जीवन सुरक्षित रखना है ।

रिपोर्टर अमित प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here