उत्तर प्रदेश ललितपुर जाखलौन में स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया जिसमें पहले की भांति वर्तमान में लोगों ने वैक्सीन को लेकर भारी उत्साह नजर आया व रोजगार सेवक के बुंदेली गीतों का असर दिखा व निगरानी समिति की जागरूकता के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की भीड़ लगी रही और बीच में ही बैक्सीने खत्म हो गयी और लोग देखते ही रह गये और ।

0
185

निगरानी समिति व रोजगार सेवक के बुंदेली गीतो का टीकाकरण पर दिखा असर

उत्तर प्रदेश ललितपुर जाखलौन में स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया जिसमें पहले की भांति वर्तमान में लोगों ने वैक्सीन को लेकर भारी उत्साह नजर आया ब रोजगार सेवक के बुंदेली गीतों बा निगरानी समिति की जागरूकता के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों की भीड़ लग गई व अपनी अपनी बारी का इंतजार करने लगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों ने आज टीकाकरण करवाया जिसके चलते आज वैक्सीन कम पड़ जाने के कारण लोगों को बिना टीकाकरण के घर वापस जाना पड़ा रोजगार सेवक के द्वारा लोगों के प्रति की गई जागरूकता आज साफ नजर आई व ग्रामीणों के प्रति कार्य करने की लगन व योजनाओं के बारे में लोगों को बताना चाहे वह स्वास्थ्य संबंधी प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना, संचारी रोग जागरूकता, टीकाकरण,प्रधानमंत्री सम्मान निधि, आवास मजदूरी वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन, से लेकर सभी योजनाओं के बारे में हमेशा पात्र लोगों तक लाभ दिलाने का कार्य बखूबी निभाया जाता है जिससे गरीब जनमानस बेहद खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गरीबों को लाभ मिलना कुछ लोगों को बिल्कुल नहीं मिलपा रहा है और निजी स्वार्थ  के चलते कुछ अबैैैध रुुुपया पैसों के लिए दबंगई दिखाने में लगे हुए हैं जोकि यह दलाालों के चलते सारी योजनाओ का लाभ गरिबो को नहीं मिल पाता है और यह दलाल अपनी आदतों से बाज नही आ रहे हैं इनकी बातों पर ध्यान ना देने की जरूरत है। आज वैक्सीनेशन के अवसर अवसर पर एएनएम बंदना जैन आशा संगिनी रचना विश्वकर्मा, ग्राम रोजगार सेवक अग्रेश शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकत्री शशिरमा, केसर, अरुणा, सीमा, सरोज आशाएं फुलकुअर , रामवती, हल्की, आदि के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।
प्रवेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट ललित अपराध लाइव न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here