उत्तर प्रदेश ललितपुर ज. के थाना बार ग्राम चिकलौआ चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करमई निवासी दौलत तनय कनई के साथ अकारण पुलिस द्वारा मारपीट करने व पीड़ित की सुनवाई न होने के संबंध में पीड़ित परिवार आज गुरुवार को घंटाघर प्रांगण में धरना प्रदर्शन के लिये बैठ को हुआ मजबूर ।

0
488

उत्तर प्रदेश ललितपुर ज. के थाना बार की चिकलौआ चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करमई निवासी दौलत तनय कनई के साथ अकारण पुलिस द्वारा मारपीट करने व पीड़ित की सुनवाई न होने के संबंध में पीड़ित परिवार आज गुरुवार को घंटाघर प्रांगण में धरना प्रदर्शन के लिये बैठ गए। ने बताया कि  गांव के ही मयूर तनय रामकरन के यहाँ हुई चोरी पर चौकी चिगलौआ की पुलिस के द्वारा शक के आधार पर दिनाक 19.02.2021 को शाम 6 बजे चौकी चिगलौना की पुलिस प्रार्थी को उठा ले गई और प्रार्थी को चौकी में ले जाकर उल्टा लटका कर करीब 1 घंटा मारपीट की गई व धारा 151 का चालान दिनांक 20.02.2021 का कर दिया । कि उक्त मारपीट से प्रार्थी की हालत गम्भीर है । पीड़ित ने बताया कि चोरी के समय प्रार्थी मजदूरी हेतु बाहर गया था तथा उक्त चोरी से प्रार्थी का कोई सम्बन्ध सरोकार नहीं है । कि उक्त मारपीट से प्रार्थी के शरीर में काफी चोटें आई है जिसका मेडिकल परीक्षण कराया जाकर जांच कराई जाना न्यायहित में आवश्यक है । प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर उचित कार्यवाही करते हुये प्रार्थी का मेडिकल कराये जाने व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की।

रिपोर्ट अमित प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here