उत्तर प्रदेश ललितपुर थाना जाखलौन के वरिष्ठ नेता एड.मुरारीलाल जैन की रेल गाड़ी से गिरकर हुई मृत्यु चर्चा का विषय बना हुआ है

0
471

उत्तर प्रदेश ललितपुर जनपद जाखलौन के मूल निवासी मुरारीलाल जैन जो कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जाने-माने एवं एडवोकेट का आज सुबह करीबन लगभग 4:00 बजे करीब धोर्रा के पास नरायण नदी के ओवरब्रिज के पास मृत अवस्था में पत्थरो पर औदेमुह पड़े मिले है जिनके पास उन्हीं का बैग व मोबाइल भी पड़ा मिला है यह रेल दुर्घटना से मृत्यु हो गई बताया जा रहा है लोगो के द्वारा किसी ट्रेन से झांसी की ओर से आ रहे थे और वह ललितपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं उतर पाए और वह आगे चले गए जिन्होंने अपने भतीजे को फोन किया की गाड़ी फोर व्हीलर लेकर धोर्रा आजाइए हम धोर्राा उतरते हैं और वह बच्चा ने थोड़ी देर बाद फोन लगाया मुरारीलाल जैन को तो वह रिसीव नहीं हुआ जिसके चलते उन्होंने मुरारीलाल जैन के मिलने वालों के घर पर फोन किया कि हो सकता है उनको सूचित किया हो पर मुरारी लाल जी ने किसी को और फोन नहीं किया था जिसके चलते भतीजे ने पता किया तो वह सज्जन रेलवे स्टेशन गए उसी समय जानकारी की तो कुछ ही समय बाद पता पड़ गया कि वह कहीं से आ रहे थे और सो जाने के चलते वह ललितपुर स्टेशन पर नहीं उठ पाए और वह आगे जाकर कैसे गिर गए ट्रेन से वह किसी की समझ में नहीं आ रहा है और लोग आम जनता में नाना प्रकार की चर्चाओं का विषय बना हुआ है मृत्यु को लेकर जबकि अगर फोन वाली बात सही है तो अक्स्मात दुर्घटना घटित होने की संभावना है जबकि ललितपुर में मुरारी लाल जैन वरिष्ठ नेता एवं एडवोकेट की मृत्यु को लेकर सभी लोगों के दिलों में आघात हुआ है जिसके चलते शोक की लहर ललितपुर जनपद में देखने को मिलरही है ।

रिपोर्टिग अमित प्रजापति ,अमित प्रजापति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here