उत्तर प्रदेश ललितपुर नगर पालिका परिषद, ललितपुर में आज दिनांक- 04.07.2022 को अधिशासी अधिकारी निहाल चन्द्र की

0
126

उत्तर प्रदेश ललितपुर
नगर पालिका परिषद, ललितपुर में आज दिनांक- 04.07.2022 को अधिशासी अधिकारी निहाल चन्द्र की अध्यक्षता में समस्त व्यापार मण्डल प्रतिनिधि व व्यापारी बन्धुओं के साथ पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रकाशित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम (संशोधन) 2021 हेतु पालिका सभागार में एक बैठक आहुत की गयी। बैठक के दौरान नगर के समस्त व्यापार मण्डल प्रतिनिधि एवं व्यापारी बन्धुओं को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम (संशोधन) 2021 एवं सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं निकाय में प्रतिबन्धित पालीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः बन्द कराने हेतु सहयोग की अपील की गयी। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) 2021 के द्वारा 1 जुलाई 2022 की तारीख से पोलीस्टाइरीन और विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुओं सहित निम्नलिखित एकल प्रयोग-प्लास्टिक वस्तुओं के विनिर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग का निषेध किया जाएगा।(जैसे- प्लास्टिक स्टिक ईयर बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे, कैडी स्टिक, आईसक्रीम की डंडियां, थर्माकोल की सजावती सामाग्रीयां, प्लेंटे, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्राॅ, टेª, जैसे कटलरी, मिठाई के डिब्बों के इर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर, स्ट्रिर आदि। इस दौरान जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल सुरेश जैन बडेरा, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल महेन्द्र जैन मयूर, प्रदेश उपाध्यक्ष उद्योग मंच कमलेश सराफ, जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंघई, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बोबी राजा नाराहट, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र दिवाकर, जिला संयुक्त महामंत्री अभिषेक अनौरा, नगर संयुक्त महामंत्री व्यापार मण्डल मिर्जा फहीम इकवाल बेग, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार, जितेन्द्र स्वरूप तिवारी, स्वास्थ्य लिपिक अमित पाराशर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, जिला समन्वयक पंकज कुमार, शमीम खांन, जितेन्द्र चन्देल, सहित आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here