उत्तर प्रदेश ललितपुर नगर पालिका परिषद द्वारा शासनादेश के अनुपालन मैं दो दिवसीय लॉकडाउन के अंतर्गत जॉन प्रथम के समस्त वाणिज्य क्षेत्र घंटाघर जूता चप्पल लाइन नजाई बाजार सुपर मार्केट तुवन चौराहा बाणी चौराहा स्टेशन

0
852

उत्तर प्रदेश ललितपुर
नगर पालिका परिषद द्वारा शासनादेश के अनुपालन मैं दो दिवसीय लॉकडाउन के अंतर्गत जॉन प्रथम के समस्त वाणिज्य क्षेत्र घंटाघर जूता चप्पल लाइन नजाई बाजार सुपर मार्केट तुवन चौराहा बाणी चौराहा स्टेशन आदि क्षेत्रों में दो स्प्रे टैंकर मशीन एक जेटिंग मशीन तथा चार पेट्रोल चलित मशीनों का प्रयोग करते हुए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया विशेष सफाई अभियान के दौरान जॉन प्रथम के समस्त 13 वाडो मैं प्रता:6.00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नियमित सफाई कराते हुए निकले कूड़े का उठान कराया गया तथा निकले कूड़े का निस्तारण कराते हुए कीटनाशकों का छिड़काव कराया गया जॉन प्रथम के समस्त वार्ड पार्षदों के सहयोग से निगरानी समिति को सक्रिय करते हुए डोर टू डोर सर्वे का कार्य प्रगति पर है जिसमें घर घर जाकर वार्ड वासियों के कोरोना के लक्षणों की जांच कराते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है उक्त अभियान शासनादेश के अनुपालन मैं जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी के निर्देशों के क्रम में एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में चलाया गया अभियान के दौरान जॉन प्रथम के समस्त वार्ड पार्षदों सहित स्वास्थ्य नायक लिपिक अमित पाराशर समीम खान जॉन पर्यवेक्षण अजय कुमार अमित कुमार आदर्श करोसिया अभिषेक कुमार जॉन प्रथम समस्त स्वास्थ नायक सहित सैनिटाइजेशन टीम आदि उपस्थित रहे
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here