उत्तर प्रदेश ललितपुर नगर पालिका के द्वारा चलाया गया विशेष सफाई अभियान संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत प्रथम बा द्वितीय वार्डो से नंबर 20 मोहल्ला तालाबपुरा प्रथम व द्वितीय वार्ड नंबर 23 बा 24 किं संपूर्ण दलेल को सम्मिलित कर बिरहा सफाई अभियान चलाया गया अभियान के दौरान संपूर्ण वार्ड में खाली पड़े प्लाटों की सफाई एवं नालियों की सिल्ट निकल बातें हुए कूड़े का उठान कराते हुए संपूर्ण सफाई करते हुए महामारी से बचाव के तरीकों को अपनाया गया और ।

0
139
  • उत्तर प्रदेश ललितपुर
    नगर पालिका के द्वारा चलाया गया विशेष सफाई अभियान
    संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत प्रथम बा द्वितीय वार्ड नंबर 20 मोहल्ला तालाब पुरा प्रथम व द्वितीय वार्ड नंबर 23 बा 24 किं संपूर्ण दलेल को सम्मिलित कर बिरहा सफाई अभियान चलाया गया अभियान के दौरान संपूर्ण वार्ड में खाली पड़े प्लाटों की सफाई एवं नालियों की सिल्ट निकल बातें हुए कूड़े का उठान कराते हुए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं संपूर्ण वार्ड को सैनिटाइज कराया गया उक्त अभियान में 48 सफाई कर्मचारी चार कूड़ा निस्तारण हेतु वाहन सैनिटाइज स्प्रे टैंकर पेट्रोल मशीनों द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराते हुए उक्त अभियान को सफल बनाया गया इस दौरान अधिशासी अधिकारी निहालचंद. सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार. स्वास्थ लिपिक अमित पाराशर. सर्वेक्षक अमित कुमार. अजय कुमार. अरविंद कुमार. जिनेंद्र कुमार. सहित अन्य सफाई कर्मचारी आदि उपस्थित रहे
    रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here