उत्तर प्रदेश ललितपुर नगरपालिका के 16 पार्षदों द्वारा अधिशासी अधिकारी को अपने पार्षद पद से इस्तीफा पेशकश किया गया।

0
373

उत्तर प्रदेश ललितपुर नगरपालिका के 16 पार्षदों द्वारा अधिशासी अधिकारी को अपने पार्षद पद से इस्तीफा पेशकश किया गया।
नगर पालिका पार्षदों द्वारा अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं कि नगर पालिका परिषद ललितपुर के बोर्ड को गठन हुए लगभग 4 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं पिछले वर्षों में लगातार मनमानी एवं तानाशाही की जा रही है पार्षदों की लगातार उपेक्षा की जा रही है नगर पालिका के इतिहास मैं भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चूका है जिससे नगर पालिका एवं नगर पालिका पार्षदों की छवि धूमिल हो रही है अतः हम सभी पार्षद अत्याधिक नाराज एवं दुखी है आशा करते हैं की नगर पालिका शेष कार्यकाल में जनहित कार्यों मे प्राथमिकता देते हुए पार्षदों के प्रस्तावों पर अमल किया जाए नगर पालिका के का कार्यों मे गति लाने के लिए निम्न बिंदुओं पर आवश्यक रूप से अमल किया जाए जोकि निम्नलिखित हैं।
1. नगर पालिका के कार्यों में गति लाने के लिए समितियों का गठन किया गया था जिनके क्रियान्वयन पर नियम विरुद्ध तरीके से रोक लगाई गई समितियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
2.वार्ड में निर्माण कार्य कराए जाने हेतु प्रस्तावों का चयन मनमाने तरीके से किया जाता है पार्षदों द्वारा बताए हुए कार्यों को जानबूझकर मनमानी करते हुए नहीं कराया जाता है वार्ड पार्षदों के निर्माण कार्य हेतु वार्ड पार्षद उप की सहमति लेकर निविदाएं आमंत्रित की जाएं।
3. नजूल लिपिक सुधीर रावत द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार एवं कूट रचित दस्तावेजों फर्जी मार्कशीट के आधार पर लिए गए प्रमोशन को निरस्त करते हुए नजूल लिपिक पद से हटाया जाए एवं उनके द्वारा गलत प्रमोशन के आधार पर लिए गए अतिरिक्त वेतन की वसूली की जाए।
4. बोर्ड गठन को लगभग 4 वर्ष होने वाले है नगर के समस्त वार्डों पर लगातार मांग करने पर भी आज तक मोरम नहीं डलवाई गई इससे लोगों के आगबान मैं समस्या बनी हुई है एवं जलभराव हो रहा है जिससे संक्रमण रोग फेल रहे हैं सभी वार्डों में मुरम डलवाने हेतु कार्रवाई अमल में लाई जाए।
5. वार्डों की कई गलियों में अभी तक लाइटो की कमी है उचित सर्वे कराकर समस्त वार्डों में तार डलवा कर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए जिससे गलियां अंधेरे से मुक्त हो सके।
6. नगर पालिका अधिनियम 1916 का नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लगातार उल्लंघन किया जा रहा है एवं मनमानी की जा रही है अधिनियम का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए।
7. नगरपालिका का दायित्व सफाई. स्ट्रीट लाइट . हेड पंप रिपेयरिंग आदि है जिनमें मनमाने रवैया अपनाया जाता है जनहित में इसके लिए पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाए इन आदि मांगों को लेकर सभी 17 पार्षदों की सहमति से अधिशासी अधिकारी को अपना इस्तीफा की पेशकश की गई इसके पहले भी इन सभी मांगों से नाराज होकर मंजू लवली शर्मा द्वारा ने भी अपने पार्षद पद से इस्तीफे की पेशकश अधिशासी अधिकारी एवं जिला अधिकारी के संज्ञान में पेश किया गया था जिसमें वार्ड नंबर 4 के पार्षद कृष्ण कुमार पंथ. भारत भूषण चौरसिया. मोदी पंकज जैन. हरिओम कुशवाहा. रामसखी.कुंलता कुशवाहा. अफजुल रहमान. नाजिया रजा. जगभान कुशवाहा. शिवानी पाठक. गीता. अनुराग जैन. रामबाबू यादव. महेंद्र सिघाई. आदि पार्षदों के हस्ताक्षर अंकित है
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here