उत्तर प्रदेश ललितपुर पर्यावरण को बचाने छोटी बेटियाँ बनी पर्यावरण पहरी बनाया छोटा पैकेट – बड़ा धमाका ग्रुप

0
150

उत्तर प्रदेश ललितपुर
पर्यावरण को बचाने छोटी बेटियाँ बनी पर्यावरण पहरी
बनाया छोटा पैकेट – बड़ा धमाका ग्रुप

स्वस्ति सरावगी उम्र 9 बर्ष , रुद्रिका सरावगी उम्र 7 बर्ष ये उन बेटियों के नाम है जो अपने पर्यावरण को बचाने के लिए पर्यावरण पहरी के रूप मे जनपद उभर रही है । इन दोनो ने मिलकर एक ग्रुप बनाया है “छोटा पैकेट – बड़ा धमाल” जिसके माध्यम से अब ये छोटी छोटी बच्चियाँ लोंगो को जागरूक पर्यावरण के प्रति लोंगो को जागरूक करेंगी । जनपद मे आजकल जन्मदिन की पार्टियों मे , कन्याभोज मे , ओर भी घर परिवार मे होने कार्यक्रम मे थर्मकोल प्लेट डिस्पोजल ग्लास चम्मच का उपयोग काफी बड़ गया । कार्यक्रम के बाद प्लेट्स गिलास को कही भी फेक दिया जाता है उनमे पड़े खाने की लालच मे गौवंस एवं अन्य जानवर खाने के साथ साथ प्लेट्स ओर डिस्पोजल भी खा लेते है जिससे उनकी मृत्यु तक हो जाती है ओर साथ ही पर्यावरण को भी काफी नुक्सान पहुँचता है । इसी समस्या को देखते हुए इन छोटी बेटियों ने एक मुहीम चलाई है इन्होने अपनी अपनी पॉकेट मनी से स्टील की कुछ थाली गिलास चम्मच ली है जिसको अब ये बच्चियाँ आपके परिवार मे होने वाले कार्यक्रमों मे निशुल्क रूप से दीजिये जायेगी साथ ही लोंगो से अनुरोध किया जायेगा की प्लास्टिक को कम से कम उपयोग मे लाया जाए । इन नन्ही बेटियों के इस कार्य मे इनकी बहन दुर्गा गुप्ता एवं बड़े भाई पवित्र गुप्ता का भी साथ मिल रहा है । उम्मीद है की जनपद इन बेटियों को आमजन का भी भरपुर सहयोग मिलेगा ।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here