उत्तर प्रदेश ललितपुर पुलिस लाइन में दिवाली दीपोत्सव मेले का आयोजन किया गया है जिसमें पुलिस लाइन में दीपोत्सव मेले जिले में दिवाली पर्व पर का आयोजन किया गया और ।

0
143

उत्तर प्रदेश ललितपुर पुलिस लाइन में दिवाली दीपोत्सव मेले का आयोजन किया गया है जिसमें पुलिस लाइन में दीपोत्सव मेले जिले में दिवाली पर्व पर का आयोजन किया गया। दीपोत्सव मेले में थानाध्यक्ष और कोतवाल दुकान लगाकर सामान बेचते नजर आए। कोई साड़ी बेच रहा था तो कोई इलेक्ट्रानिक सामान बेचता नजर आया है। वहीं महिला थानाध्यक्ष चूड़ियां बेचती नजर आई। वहीं मंत्री, डीएम और एसपी ने ग्राहक बनकर सामान खरीदे।बता दें कि डीजीपी के निर्देश पर ललितपुर में गुरुवार को दिवाली पर्व पर पुलिस लाइन में दीपोत्सव मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक द्वारा किया गया। मेले में सदर कोतवाल साड़ी की दुकान लगाए नजर आए। उन्होंने साड़ियां बेचीं।
किसी ने बेचे गुड़ तो किसी ने बेची साड़ीवहीं महिला थानाध्यक्ष चूड़ियां और अन्य सामान बेचती नजर आईं। तालबेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खेल सामान बेचते नजर आए। इसके अलावा महरौनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की दुकान ग्रामवर्ती कपड़ों की लगाई गई थी। थानाध्यक्ष नाराहट मेरठ का गुड़ बेचते नजर आए। इसके अलावा उ.नि. राजकुमार वर्मा सोहन पपड़ी, बिस्किट बेचते दिखे।
मंत्री और अधिकारियों ने खरीदे सामानइस मौके पर श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि कोविड के बाद मेले का आयोजन किया गया। इस मेले के आयोजन से जनता व पुलिस के बीच सामंजस्य बैठेगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा खरीदारी भी की गई। मेला शाम तक लगा रहा।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here