उत्तर प्रदेश ललितपुर फिल्मसिटी के लिए बुन्देलखण्ड की पावन धरा पर हर प्रकार से अनुकूल बुन्देलखण्ड विकास सेना और ।

0
232

उत्तर प्रदेश ललितपुर फिल्मसिटी के लिए बुन्देलखण्ड की पावन धरा पर हर प्रकार से अनुकूल बुन्देलखण्ड विकास सेना और ।

फिल्मसिटी के लिए बुन्देलखण्ड की पावन धरा हर प्रकार से अनुकूल  बुन्देलखण्ड विकास सेना

उत्तर प्रदेश ललितपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्मसिटी की बुन्देलखण्ड में स्थापना को लेकर आज बुन्देलखण्ड विकास सेना का दो घंटे का सत्याग्रह स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि उ. प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्मसिटी को देश के सबसे पिछड़े भूभाग बुन्देलखण्ड में स्थापित किया जाये ।
बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि चूंकि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे तथा बुन्देलखण्ड डिफेन्स कॉरीडोर का काम भी चालू हो चुका है अत: इसी से जोड़कर यहां पर फिल्मसिटी का निर्माण किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में प्रदेश की अन्य जगह से मजदूरी बहुत कम है और यहां मजदूर बड़ा मेहनती और ईमानदार है । बुन्देलखण्ड की भौगोलिक स्थिति , सुरम्य बेतवा और अन्य नदियों का किनारा , विन्ध्याचल पर्वत की घाटियां , घना वन्य प्रक्षेत्र , वाईल्ड सेंचुरी , तमाम प्राकृतिक पर्यटक स्थल आदि तमाम सुविधायें फिल्मसिटी बनाने की सम्भावनाओं को अनुकूल बनाती हैं । इसके अलावा बुन्देलखण्ड में झांसी का एयरपोर्ट भी चालू होने वाला है तथा ललितपुर का एयरपोर्ट तो अंग्रेजों के जमाने से क्रियाशील रहा है । ललितपुर एयरपोर्ट सैकड़ो एकड़ में फैला हुआ है जिसे मेन्टीनेन्स करके चालू किया जा सकता है । ये दोनों एयरपोर्ट चालू करके बुन्देलखण्ड में फिल्मसिटी निर्माण के मार्ग को सुगम बनाया जा सकता है ।बुन्देलखण्ड देश के बिल्कुल सेन्टर में स्थित है जिसके कारण यह देश के पूरे क्षेत्र को कवर करता है । यहाँ पर मौजूद खजुराहो , ओरछा , देवगढ़ ,चित्रकूट , रणछोड़ धाम , मुचकुन्द गुफा ,च्यवन जलप्रपात , करकरावल जलप्रपात , कनकद्दर जलप्रपात के अलावा बरुआसागर स्वर्गाश्रम जलप्रपात , माताटीला डेम ,बन्दरगुड़ा आदि अनेक प्राकृतिक सौन्दर्य वाले स्थान हैं जो कि मुंबई के खंडाला और लोनावाला से कहीं कम नहीं हैं । ऐसे स्थानों को विकसित करके कम खर्चे पर फिल्मों की शूटिंग योग्य बनाया जा सकता है ।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि यहाँ पर फिल्मसिटी स्थापित होने से देश का सबसे पिछड़ा भूभाग चमक उठेगा । और बेरोजगारी , फाकाकशी , सूखा अशिक्षा , उद्योगशून्यता की मार झेल रहा बुन्देलखण्ड विकास की नई ऊँचाईयों को प्राप्त करेगा । यहाँ के लोगों को रोजगार मिलेगा ।
बैठक में बु. वि.सेना के जिला कमांडेन्ट सुदेश नायक , वरिष्ठ सदस्य राजकुमार कुशवाहा ,प्रदीप रिछारिया , हेमन्त जैन , मगन सोनी , कबीर खान अमरसिंह बुन्देला , मुन्ना त्यागी , कदीर खान , अमान साहू , परवेज पठान ,भरत चौहान , प्रदीप सोनी , पंकज रायकवार , नन्दराम कुशवाहा , रोहित पटेल , जीलानी खान , विनोद कुमार , विक्की सोनी , मुजम्मिल पठान , राजेन्द्रसिंह , गजेन्द्रसिंह , के पी शर्मा , भैय्यन कुशवाहा , हनुमतसिंह , अमर विश्वकर्मा ,गौरव विश्वकर्मा , पवन शर्मा , रवि रैकवार , पुष्पेन्द्र शर्मा , आदि उपस्थित रहे ।
ललितपुर रिपोर्टर अमित प्रजापति 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here