उत्तर प्रदेश ललितपुर बुंदेलखंड विकास सेना के धरने के सातवें दिन वक्ताओं ने कहा कि शहजाद नदी और ब्याने नाले की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है

0
286

उत्तर प्रदेश ललितपुर बुंदेलखंड विकास सेना के धरने के सातवें दिन वक्ताओं ने कहा कि शहजाद नदी और ब्याने नाले की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है जनप्रतिनिधि व अधिकारियों का उस पुल से रोज आवागमन होता है उसके बावजूद उनकी उदासीनता की वजह से समस्या जस की तस बनी हुई है। धरना व प्रदर्शन के 7 दिन हो गए हैं कोई भी ना अधिकारी व नेताओं के कान पर जूं नहीं रेंगी एक भी व्यक्ति हम लोगों के धरने स्थल पर आकर उपस्थित होकर समस्याओं के निदान के लिए बात नहीं की। सेना प्रमुख हरीश कपूर ने कहा कि कल बुंदेलखंड विकास सेना पुल के ऊपर धरना प्रदर्शन करेगी और इसके बाद भी अगर प्रशासन नहीं जागा तो नेताओं के आवास पर जाकर बुविसे प्रदर्शन करेगी। बुविसे पिछले कई सालों से इन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान फेम जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष अभय चौबे, करीम राईन पप्पू, अनुराग सिंघाई, विशाल राठौर, डा.मुकेश तिवारी, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता से सुबोध शर्मा विश्वास, लखनलाल मिश्रा, लवकेश तिवारी, अर्चित बाबू शर्मा, प्रकाश नारायण चतुर्वेदी, सत्येंद्र रावत, अनुराग चतुर्वेदी, बुविसे से सुदेश नायक, राजेंद्र गुप्ता, राजकुमार कुशवाहा, ओंकार राजा, मुन्ना त्यागी, अशोक, कामता प्रसाद मिश्रा, कदीर खान, जगदीश, आनंद दुबे, दाऊद खान, कपूर खान, अमित जैन, परमानंद विश्वकर्मा, बासु शर्मा, नंदराम कुशवाहा, देवेंद्र सेठ, जगदीश साहू, प्रदीप साहू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here