उत्तर प्रदेश ललितपुर भव्यता के साथ हुआ सम्पन्न टीम मिशन बेटियाँ का बुंदेलखंड की महारानी लक्ष्मीबाई का तीन दिवसीय जन्मोत्सव दीपांजलि कार्यक्रम और ।

0
148

उत्तर प्रदेश ललितपुर भव्यता के साथ हुआ सम्पन्न टीम मिशन बेटियाँ का बुंदेलखंड की महारानी लक्ष्मीबाई का तीन दिवसीय जन्मोत्सव दीपांजलि कार्यक्रम

टीम मिशन बेटियां प्रत्येक बर्ष बुंदेलखंड की महारानी भारत की आज़ादी की अग्रदूत रानी लक्ष्मीबाई का जन्मोत्सव दीपांजलि के रुप में मनाती रही । इसी क्रम में इस बर्ष भी संस्था द्वारा देश के आठ राज्यों में महारानी के जन्मोत्सव भव्य रूप में मनाया गया । उत्तर प्रदेश में मो. जाकिर खान , झारखंड में रामरंजन मिश्र , दिलीप मंडल , जम्मू कश्मीर से पवन भगत , अर्जुन सिंह , मध्यप्रदेश में उमा साहू , पुष्पेंद्र साहू बिहार में सागर खंडेलवाल , उड़ीसा में अतुल जी , छत्तीसगढ़ में अजय पोद्दार , तनु साहू, बैंगलूर कर्नाटक में अभिनंदनी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किये गए । जन्मोत्सव दीपांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत दीपको को वितरण लोगो को महारानी की वीरगाथा का गुणगान किये । बात करें अपने जनपद ललितपुर की तो झांसी मंडल के संयोजक मो. मुनीर के निर्देशन एवम जिला संयोजक श्रीमती उर्वशी साहू के कुशल नेतृत्व में अनेकों विद्यालयों में आयोजित किये गए पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी के बच्चों का महारानी लक्ष्मीबाई जी के जन्मोत्सव दीपांजलि कार्यक्रम में खासा उत्साह देखा गया विद्यालय की बेटी ने महारानी का रूप धारण किया तो बच्चों ने छोटी छोटी टोलियां बना कर गाँव मे घूम घूम कर महारानी की वीरगाथा को लोंगो तक पहुँचाया राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास गुप्ता “जीत” एवम प्रदेश संयोजक मो. जाकिर खान की उपस्थिति में बच्चों ने महारानी की सम्मान में रैली निकाली । मंडल संयोजक मो. मुनीर एवम जिला संयोजक श्रीमति उर्वशी के नेतृत्व ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुरा में बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से गौ माता के गोबर से निर्मित दीपकों को रंगों से सजाया ओर अपने गावँ के हर एक घर मे वितरित किये ग्राम वासियों को महारानी की क्रांति के विषय मे बताया उनकी वीरता की कहानी लोंगो को लोकगीत के माध्यम से सुनाई । तहसील संयोजक पाली देवकी नंदन चौरसिया ने अपने साथियों के साथ शहीद चौराहे पर दीपांजलि कार्यक्रम किया । प्राथमिक विद्यालय भौंता में प्रीति परोचे के कार्यक्रम का नेतृत्व किया ।जिला संयोजक ने बताया कि बुंदेलखंड के गौरव है हम सभी का अभिमान है उनका जन्मोत्सव को मनाना हमारा सौभाग्य है एवम उनकी वीरगाथाओं को जन जन तक पहुचना हम सभी का कर्तव्य है तीन दिवसीय जन्मोत्सव दीपांजलि के कार्यक्रम के समापन दिवस पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड की महारानी रानी लक्ष्मीबाई जी का जीवन से हम युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है मार्गदर्शक है और हम युवाओं की क्रांति की अग्रदूत है । हन्होंने बताया कि महारानी किसी परिवार किसी समूह की नही बल्कि जन जन के जीवन मे शामिल में महारानी के वीरगाथाओं की हमको अपने जीवन में शामिल लोगो को न्याय दिलाने के लिए करना चाहिए । टीम मिशन बेटियाँ के साथ जुड़कर अखिल भारतीय मजदूर संघ ने भी पी. के. नायक के नेतृत्व भी जनपद के अनेको स्थानों पर जन्मोत्सव दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया । तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. राजकुमार जैन , डॉ. अवधेश अग्रवाल , गरिमा तिवारी , राजकुमार साहू ,विनोद नामदेव , अरुणकुमार मिश्रा , शैलेन्द्र कुमार , ललित नामदेव , रामजी तिवारी , सुरेंद्र सपेरा , सीमा जैन , प्रतिभा यादव , नंदनी , ब्रजेन्द्र सपेरा , राहुल साहू , हाजी इसरार रानू , मु. सग़ीर का सहयोग रहा । जिला मीडिया प्रभारी अमित लखेरा ने समस्त मीडिया मित्रो को टीम मिशन बेटियाँ के कार्यक्रम को अपने अपने समाचार पत्रों में सम्मान जनक स्थान देने के लिए आभार व्यक्त किया साथ आगे भी टीम का सहयोग करने का आग्रह किया ।
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here