उत्तर प्रदेश ललितपुर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा नितिन पंथ (सोनू कोरी) ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को ज्ञापन देकर जिला विद्यालय निरीक्षक रामाशंकर के स्थानांतरण की मांग और ।

0
203

उत्तर प्रदेश ललितपुर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा नितिन पंथ (सोनू कोरी) ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को ज्ञापन देकर जिला विद्यालय निरीक्षक रामाशंकर के स्थानांतरण की मांग ।

ज्ञापन मे बताया की श्रीराम नामदेव सेवा निवृत्त शिक्षक, छत्रशाल जिला परिषद स्कूल नाराहट के वेतन के आर०डी० से 1200 /- रुपये की कटौती होती थी, किन्तु विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं बाबूओं की मिली भगत से 6421/- रुपये की राशि ही जमा की कई है। उक्त धनराशि 2016-17 में जमा होनी थी किन्तु शिक्षक द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने पर बैठने के बाद ही राशि जमा की गई। किन्तु वित्तीय गवन की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर से करने के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समस्त कागजात होने के बाद भी पैसे लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक रामशंकर पर पहले भी जातिवाद, शासन के खिलाफ कार्य करने व बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों से सांठ-गांठ के आरोप लग चुके हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ललितपुर कई वर्षों से ललितपुर जमे हुये है व लगातार विवादों के केन्द्र में रहते

है इनके रहते हुये उक्त मामले की सही जांच नहीं हो सकती है। अतः आपसे निवेदन है कि जिला विद्यालय निरीक्षक ललितपुर का स्थानान्तरण करा दिया जाये जिससे उक्त शिक्षक को न्याय मिल सकें ज्ञापन में रवि साहू नगर महामंत्री,संतोष नायक नगर मंत्री, विशाल रावत जिला मंत्री युवा मोर्चा, गोल्डी राजपूत नगर सह मीडिया प्रभारी, अवधेश शर्मा नगर सोशल मीडिया संयोजक इंद्रेश तिवारी, रूद्र, के हस्ताक्षर रहे
रिपोर्टर सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here