उत्तर प्रदेश ललितपुर माँ वीरलोचनी बीजासेन महाकाली सिद्ध पीठ गांधीनगर नईबस्ती ललितपुर में धूमधाम से सावन मास के दूसरे सोमवार को माँ के दरवार में भगतों के द्वारा फल फूलों से

0
162

उत्तर प्रदेश ललितपुर

माँ वीरलोचनी बीजासेन महाकाली सिद्ध पीठ गांधीनगर नईबस्ती ललितपुर में धूमधाम से सावन मास के दूसरे सोमवार को माँ के दरवार में भगतों के द्वारा फल फूलों स

 

सुंदर रंगोली बनाकर दरवार को सजाया गया, भगतों के द्वारा पूर्ण विधि विधान से ढोल नगाड़ों के साथ बाबा श्री महाकाल जी महाराज का अभिषेक कर बाबा महादेव को बेल पत्र, भांग ,धतूरा,फल फूल अर्पित कर प्रभु भोलेनाथ की आरती की गई मंदिर परिसर में भगतों के द्वारा हर हर महादेव ,बम बम भोले ,जय जय श्री महाकाल के जयकारों से गुंजायमान रहा,सिद्ध पीठ के अध्यक्ष महन्त विनीत बाबा बाल्मीकि ने कहा कि जो भी मनुष्य सावन मास के प्रत्येक सोमवार को पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ व्रत रहकर प्रभु महादेव की उपासना ,ध्यान,जप,तप,दान आदि करता है उसका निश्चित ही उचित फल की प्राप्ति होती हैं साथ ही जिस भक्त के परिवार में कोई सदस्य रोगी हो तो बाबा महादेव की सेवा से वह रोगी जल्द स्वस्थ हो जाता हैं बाबा श्री महाकाल की कृपा से साधक को मृत्यु पर विजय प्राप्त होती हैं साथ ही कालशर्प योग भी समाप्त हो जाता है इसलिए महादेव की सेवा मानव जीवन में अमृत के समान हैं धर्मिक ग्रंथों के अनुसार जो व्यक्ति सावन सोमवारइस दौरानसिद्ध पीठ के संरक्षक दिलीप घावरी,कुलमाता मालती देवी,प्रबंधन निर्देशक जयेश बादल,विकास घावरी, सुभाष नामदेव,कपिल पटवा,रवि पंथ, सौरभ जैन,सचिन पंथ, शुभम राठौर, राकेश कुशवाहा,रामसेवक विश्वकर्मा,नवीन कुशवाहा,विशाल विश्वकर्मा, रूपेन्द्र साहू,आकाश साहू,अंकित विश्वकर्मा,मनीष प्रजापति,सनी नामदेव, अयांश घावरी,नयन घावरी, वीर घावरी,सोनू माली सहित कई माताएं बहने मौजूद रही,
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा ललितपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here