उत्तर प्रदेश ललितपुर मुख्यमंत्री योगी जो उ प्र के मुखिया है जिन से मिलना चाहता है नेशनल खिलाड़ी कई प्रयास के बाद भी नही मिली सफलता और।

0
149

उत्तर प्रदेश ललितपुर
मुख्यमंत्री योगी जी से मिलना चाहता है नेशनल खिलाड़ी कई प्रयास के बाद भी नही मिली सफलता

नगर पंचायत पाली ही नहीं बल्कि ललितपुर जनपद का नाम देश भर में रोशन करने बाले दिव्यांग राष्ट्रीय बिहीलचेयर बास्केट बाल खिलाड़ी जितेंद्र पाटकर सीएम योगी जी से मिलना चाहते है बो उनसे मिलने हेतु इक बार मुख्यमंत्री आवास पर भी जा चुके है लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी बताते चले की एक खिलाड़ी सिर्फ देश के लिए खेलता है । दो बार की नेशनल चैंपिनशिप उत्तर प्रदेश की तरफ से खेल चुके जितेन्द्र उत्तर प्रदेश महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित यूपी के ललितपुर जिले के पहले एक मात्र खिलाड़ी है खिलाड़ी जितेंद्र जिनको पाली को सहरीया आदिवासी बच्चो की निशुल्क शिक्षा के लिए भी जाना जाता है नेशनल खिलाड़ी पेरा ओलंपिक में जाना चाहता है जिसकी तैयारी वो कर रहे है और देश के लिए मैडल लाने की ललक उनमें देखी जा सकती है जिसके लिए गाइडेंस ओर कोच की आवश्यकता है उनके द्वारा कई बार क्षेत्रीय सांसद और मंत्री को भी अवगत कराया लेकिन कुछ नहीं हो सका बो कहते है कि सीएम योगी जी से मिलकर ही समस्या का समाधान हो पाएगा दो बार नेशनल चैंपियनशिप में ऊत्तर प्रदेश की ओर से खेल चुके खिलाड़ी के पास सपोर्ट चेयर भी नहीं है इसके बाबजूद 2 बार की उत्तर प्रदेश के लिए चेमियोंशिप खेल चुके है ।
संवाददाता सुरेंद्र सपेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here